डोनेट थोड़ा सा और ल्यासा फाऊंडेशन ने जरूरतमंद बच्चों के साथ खुशियों की दिवाली मनाई

डोनेट थोड़ा सा और ल्यासा फाऊंडेशन ने जरूरतमंद बच्चों के साथ खुशियों की दिवाली मनाई

डोनेट थोड़ा सा और ल्यासा फाऊंडेशन ने जरूरतमंद बच्चों के साथ खुशियों की दिवाली मनाई

डोनेट थोड़ा सा और ल्यासा फाऊंडेशन ने जरूरतमंद बच्चों के साथ खुशियों की दिवाली मनाई

दिवाली सभी मनाते हैं, डोनेट थोड़ा सा और ल्यासा फाऊंडेशन द्वारा जरूरतमंद बच्चों के साथ खुशियों की दिवाली मनाई। पिछले 8 वर्षो से आंगनबाड़ी के बच्चों व जरूरतमंद बच्चों के साथ खुशियों की दिवाली मनाई जाती है। ये खुशियां 30 बच्चों के साथ शुरू की गई थी,आज 400 बच्चे हमारे साथ दिवाली ही नही बल्कि वर्ष के सभी त्यौहार एक साथ मिल जुल के मानते है। 

डोनेट थोड़ा सा के संस्थापक अभिजीत पारख ने बताया की हमने 30 आंगनबाड़ी को गोद लिया है जिसके तहत हम उन आंगनबाड़ी के सभी बच्चो के साथ जन्मदिन हो या कोई त्यौहार मिल जुल कर एक साथ मानते है ताकि उन बच्चो को भी वो खुशी मिले जो हम अपने घर के बच्चो को देना चाहते है, और साथ ही उनको शिक्षा के प्रति प्रेरित किया जाता है। संस्था के अध्यक्ष ने बताया की ये कार्यक्रम अकेले नहीं दुर्ग-भिलाई या कहे तो छत्तीसगढ़ के बहुत सारे एनजीओ और समाज के सहयोग के साथ मानते हैं। 

हमारे साथ रेड ड्रॉप छत्तीसगढ़ गगन फाऊंडेशन नव दृष्टि फाऊंडेशन, सेवक जन फाऊंडेशन जुड़ी हुई है जिनके सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया जाता है। इस कार्यक्रम में अजय भसीन महामंत्री चेंबर ऑफ कॉमर्स , अमित साहू प्रदेश प्रवक्ता भाजपा , श्रीमती जूही व्यास, पायल जैन, अन्वेषा भाटिया, अजय भसीन जी मुख्य अतिथि के रूप में सक्रिय भूमिका रही। हम बच्चों के लिए खुशियों की दिवाली के लिए 1 वर्ष पहले से ही तैयारी करना शुरू कर देते है ताकि बच्चों को हर बार कुछ नया अनुभव मिले। 

उन बच्चो के लिए डांस , ड्राइंग, गायन, रंगोली, मॉडलिंग जैसे कई प्रतियोगिता करते हैं। बच्चों को पहले ही नया ड्रेस दे दिया जाता है ताकि वे दिवाली खुशियों के साथ मनाए, उनके लिए भोजन की व्यवस्था भी संस्था के द्वारा की जाती है सभी के लिए किताबें एवम पढ़ाई के सामान, पटाखे, मिठाई, नमकीन, खिलोने आदि खुशियों की झोली में घर जाते वक्त बच्चो के हाथ में उपहार स्वरूप दिया जाता है। बच्चों ने देशभक्ति,बेटी बचाओ, छत्तीसगढ़ी नृत्य प्रस्तुत किया।

 नयनदीप स्कूल जो दृष्टि बाधित है उन बच्चो के द्वारा मनमोहक गायन प्रस्तुत किया गया। ये कार्यक्रम को सफल बनाने श्रीमती सुषमा श्री, विकास जायसवाल, राज अढतिया, पूर्वी अढतिया, कोमल अढतिया, हरजिंदर सिंह, खुशी जैन, गरिमा राजपूत, सूरज साहू, श्रीमती शीतल राव, श्रीमती श्रृद्धा चौधरी, श्रीमती संध्या पाठक ,श्रीमती मनप्रीत कौर, स्मिता तांडी जी, स्वाति तांडी जी, रूपल गुप्ता, पलक गुप्ता, पुजा पाटिल, मोनिका गुप्ता, आरती, निम्मी, सागर, लाला, हर्षु, भास्कर, रश्मि, वांचना, अथर्व, भानु, सौरभ और आंगनवाड़ी की सभी कार्यकर्ताओं के सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल रहा।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3