हास्य हर्बल योग ने डांडिया का आयोजन किया
नवरात्रि के सातवें दिन सप्तमी के शुभ अवसर पर हास्य हर्बल योग द्वारा रविवार सुबह डांडिया का आयोजन किया गया.....
जिसमें सर्व प्रथम माता रानी की पूजा अर्चना तत्पश्चात क्लब के सभी महिला व पुरूष सदस्यों द्वारा माता के भजनो पर जैसे पंखिड़ा ओ पंखिड़ा,घूंघट में चांद होगा,चोगाड़ातारा, ढोल बाजे जैसे भजनो पर खूब झूम झूम कर डांडिया किया गया,व अंत में प्रशाद ले रूप में केला सेव व फ्रूटी दिया गया,कार्यक्रम के दौरान क्बल अलावा घूम रहे कुछ लोगो ने भी खूब आनंद उठाया,जिसमें क्लब के सभी महिला व पुरुष सदस्य उपस्थित रहे
श्री विजय दुसेजा जी की खबर