नगर में वात्सल्य अमृतुल्य असली चाय का मज़ा का आज शुभारंभ
दल्लीराजहरा – नगर पालिका के समीप चाय की नई दुकान का शुभारंभ आज 3 अक्टूबर को किया जाएगा वात्सल्य अमृत तुल्य नामक इस चाय दुकान में ग्राहकों को नई तरह की चाय पीने को मिलेगी चाय दुकान में ग्राहकों की पसंद की चाय बना कर दी जाएगीफिलहाल दुकान में 20 तरह की चाय हमेशा उपलब्ध रहेगी जिनमें प्रमुख रूप से नींबू चाय मसाला चाय अदरक तुलसी चाय गुलाबी चाय इलायची चाय कॉफी केसर बादाम मिल्क इत्यादि हमेशा मिलेगी।