आज प्रभादेवी कार्यालय में रजक समाज के साथियों से मुलाक़ात हुई
श्री शंकर विद्यादीन रजक को 'रजक महासंघ, मुंबई ' का कार्याध्यक्ष नियुक्त होने पर और मुझे आगामी जल्द प्रकाशित होने वाली समाज की राष्ट्रीय पत्रिका 'राष्ट्रीय रजक समाचार ' के भविष्य में सफल प्रकाशन के लिए पुष्पगुच्छ व शाल देकर शुभकामनायें दीं | उनके आगमन पर बहुत - से सामाजिक मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा भी हुई |
इस अवसर पर 'राष्ट्रीय रजक महासंघ, भारत ' के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री लल्लन कनौजिया, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के उत्तर प्रदेश महासचिव व हिंदी - भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता श्री श्री शिवकुमार कनौजिया,दी ग्रेट गाड़गे चैरिटेबल ट्रस्ट, नालासोपारा के अध्यक्ष श्री विशाल कनौजिया, श्री राजकुमार कनौजिया, कर्मवीर रजक सेवा मंच, वसई के पदाधिकारी श्री विकास कनौजिया, श्री अशोक कनौजिया, श्री मनोज कनौजिया उपस्थित थे |