ग्राम पंचायत मनकी (क) में राजीव युवा मितान क्लब एवं छत्तीसगढ़ आलोम्पिक का आयोजन किया
ग्राम पंचायत मनकी (क) में राजीव युवा मितान क्लब एवं ग्राम पंचायत के संरक्षक में छत्तीसगढ़ आलोम्पिक का आयोजन किया गया जिसमें अनेक खेलो का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि सरपंच श्री रामकृपाल सिन्हा सचिव पलटू चुरेन्द्र उपसरपंच उदयालिक ठाकुर राजीव युवा क्लब के अध्यक्ष श्री खम्हण यादव पंच तेगबहादुर ठाकुर त्रिवेणी सिन्हा लछमी ग्राम प्रमुख यादराम ठाकुर दीपक साहू रामाधीन सिन्हा कमलेश सिन्हा के सानिध्य में सम्पन्न हुआ