31 वर्षीय उमेश चंदेल के छत से गिरकर आकस्मिक निधन से बोरवेल संघ को भारी क्षति हुई है
उमेश चंदेल कृष्णा पिता राधे चंदेल राधाकिशन मंदिर तोरवा बिलासपुर निवासी का आकस्मिक निधन निवास के छत से गिरकर हो गया था हंसमुख मिलनसार व्यक्तित्व के धनी अल्प आयु 31 वर्ष में दुखद निधन हो गया तोरवा मुक्तिधाम मैं अंतिम संस्कार किया गया अंतिम संस्कार पश्चात बिलासपुर बोरवेल्स संघ द्वारा एक शोक सभा आयोजित की गई जिसमें बोरवेल एसोसिएशनके संचालक नवीन सलूजा विनय अग्रवाल कपिल अरोरा संदीप विश्वकर्मा चिंटू अरोरा कन्हैया ठाकुर रामा गुप्ता आर डी बोरवेल्स के संचालक प्रहलाद यादव संजय तिवारी राकेश राजपूत सुमित जी होते तथा बिलासपुर के गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित थे इस शोक सभा पर आर डी बोरवेल के संचालक प्रहलाद यादव उर्फ डिगा द्वारा मृतक की आत्मा को शांति प्रदान एवं परिवार वालों को दुख सहने की शक्ति तथा मृतक के ऊपर प्रकाश डालते हुए बताया कि कृष्णा भाई बालाजी बोरवेल्स के संचालक था हमेशा दुख सुख में प्रथम पंक्ति पर रहता था उसके आकस्मिक निधन बोरवेल संघ को भारी क्षति हुई है