मिल बांट कर खुशियां मनाने का त्यौहार है दीपावली : :रेखा आहूजा

मिल बांट कर खुशियां मनाने का त्यौहार है दीपावली : :रेखा आहूजा

मिल बांट कर खुशियां मनाने का त्यौहार है दीपावली : :रेखा आहूजा

मिल बांट कर खुशियां मनाने का त्यौहार है दीपावली :रेखा आहूजा

 महिला स्वास्थ्य शिक्षा व स्वालंबन हेतू निरन्तर जागरुकता अभियान चलाने वाली समाजिक संस्था सेवा एक नई पहल ने सुदूर कोटा बेलगहना के बीहड़ वन क्षेत्र में आदिवासी बैगा बहुल गांव मोहली , पंडरी पानी में दीपावली मिलन का आयोजन किया।
  
इस समारोह में आए हुए ग्रामीण महिला पुरुष और विद्यार्थी समुह को संबोधित करते हुए संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा ने कहा कि हमारी संस्था हर तीज त्यौहार को पारंपरिक रूप से आप सब लोगो के साथ मिलकर उत्साह पूर्वक मनाती है हमारा विश्वास है कि खुशियां बांटने से बढ़ती है -

इस वृहद कार्यक्रम के दौरान आंगन बाड़ी के बच्चों को खिलोने , स्कूली छात्राओ को कैरम बोर्ड , बालीबाल , रस्सी कूद , लूडो व छात्रों को बैट बाल , छोटे स्कूली बच्चों के लिए स्कूल ड्रेस , प्रसुता माताओं व नन्हें मुन्ने बच्चो को दलिया , केक , घरों की छत ढकने हेतु पालिथन की ताल पत्री , कृषक बंधुओ को लूंगी , समस्त ग्रामीण महिला पुरुष युवाओं को चरण पादुकाएं , डेली यूज के कपडे , बुजुर्गो को ठंड से बचाव के लिए कथरी व विवाह योग्य कन्या को वैवाहिक ड्रेस आदि का वितरण किया 

  
कार्यक्रम संयोजक शिक्षक नारायण नायक ने इस महती कार्य में सहयोग के लिए रेखा आहूजा , सिमरन तलरेजा , ज्योति चोपड़ा , इंदर गुरबानी , सोनू पाहुजा , राम हिदूजा, पूनम चावला , पूर्वी हिंदुजा रानी बग्गा व सतराम जेठमलानी के प्रति आभार व्यक्त किया।


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3