शिविर लगाकर मरीजों को मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में दी जानकारी
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन व प्रचार के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष डॉ. प्रज्ञा पचौरी के निर्देशन में अंतरराष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल के ओपीडी में मरीजों के बीच मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों के संबंध में कानूनी जानकारी दी गई। इसी प्रकार बालोद जिला स्थित शिशु अस्पताल में माताओं व स्टाफ को मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में जागरूक किया गया। इस दौरान विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुमन सिंह ध्रुव, पैरालीगल वॉलंटियर रमेश शर्मा, लतारानी, सिविल सर्जन डॉ. आरके श्रीमाली, मेडिकल ऑफिसर बीएल रात्रे, नर्स संध्या वर्मा उपस्थित रहे।