लौह अयस्क नगरी में ट्रैफिक व्यवस्था कमज़ोर , तेज़ रफ़्तार दौड़ती माइन्स की गाड़ियां बनी हुई हैं खतरा
लौह अयस्क नगरी दल्ली राजहरा में हाल फिलहाल में कमज़ोर यातायात व्यवस्था देखने को मिल रही है ।
माइन्स से आने वाली बड़ी मालवाहक गाड़ियां तेज़ रफ़्तार से सरपट दौड़ रही हैं और चौक चौराहों में पुलिस की यातायात व्यवस्था कमज़ोर नज़र आ रही है ।
साल का सबसे बड़ा त्योहार आने को है और लोग खरीदी करने बाजार मस निकल रहे हैं , ऐसे में लोगों का कहना है कि मुख्य मार्ग में तेज़ रफ़्तार गाड़ियों से लगातार सड़क हादसों का खतरा बना हुआ है । नगर वासियों का कहना है कि पुलिस को अब सख़्त होने की आवश्यकता है और चौक चौराहों में अधिक पुलिस बल तैनात करने की आवश्यकता के साथ पेट्रोलिंग बढ़ाने की भी आवश्यकता है ।
नो एंट्री के वक़्त भी कई गाड़ियां शहर में प्रवेश करती दिख रही हैं , नया बाजार में दुकानों के सामने बेतरतीब खड़ी गाड़ियां और गुप्त चौक से जैन भवन मार्ग में बड़ी गाड़ियों के प्रवेश से होने वाली असुविधा से भी लोग परेशान हैं पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही देखने को नहीं मिल रही है ।
हाल ही में नवरात्रि और दशहरा में भीड़ नियंत्रण करने में और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में राजहरा पुलिस विभाग कमज़ोर साबित होते दिखी पर अब मुख्य मार्गों में तेज रफ्तार का कहर लोगों पर न बरपे , इसके लिए पुलिस विभाग को त्योहारों को मद्देनज़र रख कमर कसने की ज़रूरत है ।
वर्जन : यातायात व्यवस्था सुदृण की जाएगी , और लोगों को कोई तकलीफ न हो इसके लिए पूरा प्रयास किया जाएगा