नगर पंचायत अधिकारी संतोष देवांगन के नेतृत्व में पॉलिथीन बैग का उपयोग करने वाले दुकानदारों की दुकानों व प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर उपयोग में लाया जा रहा पॉलिथीन बैग को जप्त किया गया
डोण्डी-(फ़ोटो003)--आधुनिकता की भाग दौड़ भरी जीवन शैली और बढ़ते प्लास्टिक का उपयोग से मानव में कई विमारियों का कारण बन रहा है। जबकि पशुओं पक्षियों के जीवन को भी प्रभावित कर रहस्य है। इसलिए पतले व कभी नष्ट नहीं होने वाले प्लास्टिक का दुष्प्रभाव को देखते हुए सरकार ने कम माइक्रोन से निर्मित पॉली बैग के प्रचलन पर प्रतिबंध लगा दिया है। बावजूद डोण्डी नगर क्षेत्र समेत ग्रामीण इलाकों के छोटे बड़े दुकानदारो द्वारा पॉलिथीन बैग का बिना रोक-टोक धड़ल्ले से उपयोग कर रहे हैं। जो उपयोग बाद कचरा बनकर वातावरण को प्रदूषित कर रहा है।
उच्च अधिकारियों से मिले आदेश का एक बार पुनः पालन करते हुए शुक्रवार को नगर पंचायत अधिकारी संतोष देवांगन के नेतृत्व में कर्मचारी दल के द्वारा पॉलिथीन बैग का उपयोग करने वाले दुकानदारों की दुकानों व प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर उपयोग में लाया जा रहा पॉलिथीन बैग को जप्त किया गया। जबकि आरोपी दुकानदार को भविष्य में पॉली बैग का उपयोग नहीं करने की चेतावनी देते हुए जुर्माना वसूला गया।
नगर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री देवांगन की अगुवाई में हुई छापेमारी में प्रदीप यादव , राम कुमार लाटिया , विमल भुआर्य , डोमन निषाद , दीपक साहू , संदीप यादव के द्वारा भ्रमण कर प्लास्टिक कैरी बैग उपयोग करने वालो दुकानदारों से प्लास्टिक कैरी बैग जप्त करते हुए कुल 2300 रुपए की चालन की कार्यवाही किया गया एवम भविष्य मे प्लास्टिक केरी बैग का उपयोग नही करने समझाइस दिया गया।प्लास्टिक बैग का उपयोग करने वाले दुकानदारों के यहां छापेमारी की खबर लगते ही बाजार के सब्जी विक्रेता व अन्य दुकानदार में हड़कंप मच गया और दुकान में रखा पॉलिथीन बैग छुपाते देखे गए।
बता दें कि पहले भी अधिकारियों के द्वारा पॉलिथीन बैग का उपयोग करने वाले दुकानदारों और आम लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई थी। बावजूद बाजार में पॉलिथीन बैग का उपयोग धड़ल्ले से जारी है।