दल्लीराजहरा में सिंधी समाज की महिलाओं ने रखा करवा चौथ का उपवास, पति की लंबी आयु की कामना

दल्लीराजहरा में सिंधी समाज की महिलाओं ने रखा करवा चौथ का उपवास, पति की लंबी आयु की कामना

दल्लीराजहरा में सिंधी समाज की महिलाओं ने रखा करवा चौथ का उपवास, पति की लंबी आयु की कामना

दल्लीराजहरा में सिंधी समाज की महिलाओं ने रखा करवा चौथ का उपवास, पति की लंबी आयु की कामना

देशभर में करवा चौथ का पर्व महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया पति की लंबी आयु के लिए महिलाओं ने उपवास रख पूजा अर्चना की इसी कड़ी में दल्लीराजहरा में भी सिंधी समाज की महिलाओं ने करवा चौथ का उपवास रख कथा श्रवण की पूजा अर्चना कर चंद्र दर्शन कर अर्ग दिया एवं अपने पति के हाथों से जल ग्रहण कर उपवास पूरा किया

कल रेलवे कॉलोनी में  सिंधी भवन के बाजू में सतनाम साक्षी भवन में करवा चौथ की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करवाई गई व करवा चौथ की कथा सुनाई गई । करवा चौथ का महिलाओं को चांद का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस व्रत में कथा का बहुत अधिक महत्व होता है। चांद के दर्शन से पहले महिलाएं करवा चौथ व्रत कथा का पाठ करती है 

कार्तिक कृष्ण चतुर्थी को चंद्रोदय ब्यापिनी में करवा चौथ व्रत किया जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। इस व्रत में महिलाएं पूरे दिन निर्जला रहती हैं और चांद निकलने के बाद ही अपना व्रत खोलती हैं। महिलाओं को चांद का बेसब्री से इंतजार रहता है। चांद के दर्शन से पहले करवा चौथ व्रत कथा का पाठ किया जाता है 

आज के इस पूरे कार्यक्रम में समाज की बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं इनमें प्रमुख है सुनीता कुकरेजा , साक्षी मोटवानी, सिमरन तलरेजा, प्राची कुकरेजा, रश्मि मखीजा,  दीपा दासानी, जान्हवी उदासी, पलक कुकरेजा, मोना लुल्ला, कशिश कुकरेजा, कोमल साहनी,  एवं समाज की अनेक श्रद्धालु महिलाएं उपस्थित थी.

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3