अष्टमी के दिन जगह-जगह माता के भंडारे का आयोजन किया गया जगह-जगह

अष्टमी के दिन जगह-जगह माता के भंडारे का आयोजन किया गया जगह-जगह

अष्टमी के दिन जगह-जगह माता के भंडारे का आयोजन किया गया जगह-जगह

अष्टमी के दिन जगह-जगह माता के भंडारे का आयोजन किया गया जगह-जगह

देशभर में नवरात्रि का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है इसी कड़ी में बिलासपुर में भी अष्टमी के दिन सुबह मंदिरों में पूजा अर्चना की गई हवन किया गया वह दोपहर से लेकर रात्रि तक प्रसाद वितरण व भंडारे का आयोजन किया गया।

इसी अवसर पर मां दुर्गा मंदिर के पंडित कन्हैया लाल शर्मा के द्वारा करबला में सुबह मंदिर में पूजा अर्चना की गई 12:00 बजे हवन किया गया देश के सुख शांति समृद्धि के लिए कामना की गई विश्व के विश्व के कल्याण के लिए प्रार्थना की गई वह शाम को माता को भोग लगाकर पूरी सब्जी खीर का वितरण किया गया बड़ी संख्या में भक्तजनों ने मां का प्रसाद ग्रहण किया। 

इस पूरे कार्यक्रम में अपनी सेवा दीपक शर्मा सन्नी शर्मा विजय गोविंद दुसेजा प्रदीप शर्मा नददी राम मनोज पमनानी राजा मेंहानी विनोद छत्री आदि सदस्यों का सहयोग रहा।



श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3