मानस में नवग्रह की महिमा का वर्णन के साथ हुवा ऐतिहासिक मानस संगोष्ठी का सफल आयोजन

मानस में नवग्रह की महिमा का वर्णन के साथ हुवा ऐतिहासिक मानस संगोष्ठी का सफल आयोजन

मानस में नवग्रह की महिमा का वर्णन के साथ हुवा ऐतिहासिक मानस संगोष्ठी का सफल आयोजन

मानस में नवग्रह की महिमा का वर्णन के साथ हुवा ऐतिहासिक मानस संगोष्ठी का सफल आयोजन 

बेमेतरा: विदित हो की जब पूरी दुनिया शरद पूर्णिमा का पर्व अमृत पान के खीर की प्रसाद ग्रहण कर मनाते है वही जिला मानस संघ बेमेतरा के बैनर तले शिव साहू के नेतृत्व में गृह प्रवेश की अवसर पर विशाल मानस संगोष्ठी का आयोजन किया गया यह प्रथम अवसर था जब मां भद्रकाली के आंचल के नीचे यह कार्यक्रम का आयोजन हुवा कार्यक्रम का प्रारंभ बेमेतरा क्षेत्र के प्रसिद्ध संगीतकार विश्राम मिश्रा बीजाभाट, महंत बिसाहू दास, गजपति साहू व विधिवत पहुंचे विशिष्ठ मानस सेवकों के सानिध्य में दीप प्रज्वलित प्रारंभ हुवा व मंगला चरण श्री विधि हरिहर मानस मंडली भिंभौरी के माध्यम से हुवा तत्पश्चात छत्तीसगढ़ व जिले से पहुंचे विभिन्न वक्ताओं के संगीतकारों की प्रस्तुति देर रात तक चलते रहा मुख्य रूप से पीला राम शर्मा कपसदा ने मानस नवग्रह के ऊपर अपना चिंतन प्रस्तुत करते हुए कहा कि श्रेष्ठ जन जब भी आते हैं तो ग्रह अनुकूल होते हैं क्योंकि वह जानते हैं जब तक रहेंगें हम ग्रहों का कार्य नहीं चलेगा इसलिए हमें सहयोग भी करना चाहिए। तत पश्चात राम राजेश साहू अहिवारा ने कृपा दृष्टि वृष्टि करी पर चर्चा करते हुए कहा कि भगवान ने रावण और राक्षसों का विनाश युद्ध के माध्यम से करते हैं तो देवताओं द्वारा अमृत वर्षा किए जिसमें वानर बंदर भालू पुनः जीवित हुई लेकिन राक्षस नहीं हुए वह इसलिए कि वे राक्षस मुक्ति पा लिए अगर जीवित हो गए होते तो पुनः फिर से वही युद्ध होता ,श्री ठोकेलाल देवांगन कुसमी ने शरद ऋतु के ऊपर चर्चा करते हुए कहा कि शरद पूर्णिमा जीव और ईश्वर का मिलन है भक्ति और भगवान का मिलन है, श्रीमती हेमलता साहू बेरला ने कहा कि सुमित्रा अंबा लक्ष्मण से कहती हैं कि तुमने अपने मन में छल कपट को त्यागकर राम के चरणों में ठिकाना बनाया है और वनवास के लिए जाने के लिए तैयार हो गए अतः मेरा कोख धन्य हो गया, अनिल रजक ने सत्संग पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि हमारे जीवन में सत्संग क्यों आवश्यक है और बिना सत्संग के जीवन हमारा अधूरा है, विनोद साहू भिंभौरी,ओम प्रकाश शर्मा देवादा, नरोत्तम वर्मा बेमेतरा के अलावा जिला की मंडलियो की मनमोहक प्रस्तुति हुई 

जिसमें श्री राम रसिया मानस मंडली चमारी खंडसरा, नवदीप मानस मंडली बेरला, त्रिवेणी संगम मानस मंडली बहिंगा, गुरुकृपा मानस मंडली सूखाताल, श्रीराम मानस मंडली सोमईखुर्द साजा, ज्योति मानस मंडली जेवरा, अम्बे मानस मंडली बुचीपुर, खंडसरा, गीतांजलि मानस मंडली खंडसरा, भजनांजली मानस मंडली घोटवानी साजा,श्री राम सेवा मानस मंडली पिपरभट्टा, भद्रकाली महिला मानस मंडली बेमेतरा व अनेक मंडलियों व कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।

 इस कार्यक्रम में सभी मानस मंडली व कलाकारों को प्रतीक चिन्ह, मेडल, प्रशस्ति पत्र व श्रीफल देकर सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनिल रजक, ललित धीवर, संतोष साहू, राजकुमार ताम्रकार, राजेश सिन्हा, नरोत्तम वर्मा, विनोद साहू, माखन साहू, रमऊ चक्रधारी, सतीश देवदास नेतराम साहू, बुधराम रजक, सुनील साहू, ओमकार चंद्राकर, अर्जुन साहू, गणेश साहू, महेंद्र चौहान, नोहर मानिकपुरी ,बसंत साहू, किरण दुबे ,लता साहू, जगमोहन गुरुजी ,धनेश वर्मा, पप्पू सेन, देवराम साहू, अभ्भन सेन, भागीरथी यदु,भागवत निर्मलकर,नारायण निषाद, महेश साहू,पोषण साहू, बलराम साहू ,प्रमेश मानिकपुरी,मनमोहन निर्मलकर, उदय राम साहू, ईकेश साहू, सुरेश रावत, आत्माराम पटेल, सतानंद यादव, विजय सेन, राजा तंतुवाय ,रामगोपाल साहू, सत्यभामा परघनिया, राजेश वैष्णव सहित हजारों कलाकारों ने अपनी सहभागिता प्रदान कर सम्मिलित हुए।

 कार्यक्रम के अंतर्गत काफी उत्साह देखने को मिला जिसमे क्षेत्रिय जनप्रतिनिधि गन विधायक आशीष छाबड़ा , अवधेश चंदेल पूर्व विधायक , राहुल टिकरिहा सभापति जि. पं., भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ,पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, जगजीवन खरे, नगरपालिका उपाध्यक्ष पंचू साहू, होरीलाल सिन्हा, महेश साहू, पार्षद शत्रुहन निषाद के अलावा बड़े संख्या में जन प्रतिनिधि जनों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया कार्यक्रम का संचालन देवलाल सिन्हा हसदा ,अनिल रजक बेमेतरा संतोष साहू सल्धा व लखन वर्मा ने किया अंत में आभार प्रदर्शन शिव साहू व छगन साहू जी ने किया। यह जानकारी विष्णु साहू जी ने दिया ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3