मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी की बढ़ रही है लोकप्रियता (शब्बीर क़ुरैशी)

मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी की बढ़ रही है लोकप्रियता (शब्बीर क़ुरैशी)

मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी की बढ़ रही है लोकप्रियता (शब्बीर क़ुरैशी)

मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी की बढ़ रही है लोकप्रियता: शब्बीर क़ुरैशी

दल्ली- डोंडी-डौंडीलोहारा:  विधानसभा क्षेत्र के डौंडी ब्लॉक के ग्राम साल्हे एवम चिखली में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित पारंपरिक खेल समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी सम्मिलित हुए जिमसे सभी ग्राम के राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना करके कार्यक्रम की शुरुआत किया गया

जिसमें 14 पारंपरिक खेलों की प्रतिस्पर्धा शुरू हुई है गांव से प्रदेश स्तर तक गिल्ली, डंडा, पिठुल,भंवरा, कंचे , रस्साकशी ,कबड्डी जैसे खेलों में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे इसमें मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने राजीव युवा मितान क्लब के समस्त सदस्यों को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई भी प्रेषित की एवं सभी खिलाड़ियों के लिए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी

जिसमें राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य बीरेंद्र तारम ,कैलाश राज ठाकुर, चंपा लाल सागर, सरपंच अहिल्या बाई रावटे, दिनेश यूइके, शशिकला साहू, रीना पटेल, चेतना ठाकुर, अमन रामटेके, नोहर सिंह एवं राजीव मितान क्लब के समस्त सदस्य गण एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे


श्री शब्बीर कुरैशी जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3