जनेऊ संस्कार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे भाई साहब जसकीरत सिहं जी

जनेऊ संस्कार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे भाई साहब जसकीरत सिहं जी

जनेऊ संस्कार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे भाई साहब जसकीरत सिहं जी

जनेऊ संस्कार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे भाई साहब जसकीरत सिहं जी

बिलासपुर नगर की सामाजिक संस्था सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम के द्वारा प्रतिवर्ष जनेऊ संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है इसी कड़ी में इस वर्ष भी 21 बच्चो का जनेऊ संस्कार का आयोजन 20 नवंबर को पूज्य पंचायत भवन भक्त कवर राम नगर सिंधी कॉलोनी में आयोजित किया जाएगा 

इस सिलसिले में संस्था की बैठक आज एक निजी होटल में आयोजित की गई जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में चर्चा की गई 20 नवम्बर को होगा जनेऊ संस्कार व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे उल्हासनगर बाबा थाहीरिया सिंह दरबार के भाई साहब जसकीरत सिंह जी होंगे बैठक में ढोल बाजे बैंड बाजे की व्यवस्था की जाएगी आने वाले मेहमानों के लिए लजीज भोजन की व्यवस्था की जाएगी 

वह कार्यक्रम के अन्य अतिथि के बारे में भी चर्चा की गई सभी 21 बच्चों का संस्था के द्वारा सम्मान किया जाएगा वही गिफ्ट दिए जाएंगे पंजीयन की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर तक है इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में सिंधु कल्चरल एलायस फोरम के अध्यक्ष डॉ हेमंत कलवानी संस्था के संरक्षक रमेश कलवानी नानक पंजवानी महामंत्री अशोक हिंदूजा कोषाध्यक्ष नरेंद्र नागदेव व संस्था के अन्य पदाधिकारी प्रमुख हैं राजकुमार ठारवानी लक्ष्मण दयलानी कन्हैया आहूजा श्री चंद दयलानी टेक चंद वाधवानी सतीश लाल विजय दुसेजा प्रताप पारवानी जगदीश जगियासी वह अन्य सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3