सांसद मोहन मंडावी ने किया डायवर्टेड एवं टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से मान्यता शांति विहार कॉलोनी का शुभारंभ

सांसद मोहन मंडावी ने किया डायवर्टेड एवं टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से मान्यता शांति विहार कॉलोनी का शुभारंभ

सांसद मोहन मंडावी ने किया डायवर्टेड एवं टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से मान्यता शांति विहार कॉलोनी का शुभारंभ

सांसद मोहन मंडावी ने किया डायवर्टेड एवं टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से मान्यता शांति विहार कॉलोनी का शुभारंभ

गुण्डरदेही: दुर्ग बालोद मुख्य मार्ग में अर्जुंदा चौंक के पास स्थित डायवर्टेड एवं टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से मान्यता प्राप्त शांति विहार कॉलोनी का शुभारंभ आज कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी ने किया। शांति विहार कॉलोनी के शुभारंभ में पहुंचे सांसद मोहन मंडावी ने कहा गुंडरदेही के लिए सौभाग्य की बात है कि पहली बार राज्य शासन के सारे योजनाओं को नियम का पालन करते हुए शांति विहार कॉलोनी की संचालन की शुरुआत हुई है। जहां पर प्लाट लेने वाले मकान बनाने वालों को नाली, बिजली, सड़क, गार्डन जैसी मूलभूत सुविधाओं का भरपूर लाभ मिलेंगा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी, विशेष अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष रानू हेमंत सोनकर, भाजपा नेता अश्वनी तोमन साहू भाजयुमो गुरूर के महामंत्री अजेंद्र साहू पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कोमल सोनकर, के के राजू चंद्राकर, भाजपा नेता केशव साहू,ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भोज साहू, गुंडरदेही के उद्योगपति अनिल चावड़ा, शंकर गोदवानी, प्रकाश चावड़ा, वरिष्ठ व्यापारी सुशील जैन मनोज जैन अमित जैन अंकित जैन चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह दिनेश कुमार टावरी सहित नगर के वरिष्ठ नागरिक व्यापारी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के समापन एवम आभार प्रदर्शन सांसद प्रतिनिधि एवम शांति विहार कॉलोनी के संचालक प्रमोद जैन ने किया। 

इस दौरान गुण्डरदेही पत्रकार संघ के अध्यक्ष परस साहू, पत्रकार कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष बोधन भट्ट, भारत साहू, राजू हिरवानी, विकास जोशी, आरके देवांगन, उदय साहू, लीलाधार साहू, वामन साहू, यशवंत साहू, हेमेंद्र साहू मौजूद रहे। साहू मोटर रिवाइंडिंग के संचालक बसंत साहू अपने उद्बोधन में कहा कि गुंडरदेही का पहला कॉलोनी है जो सर संयुक्त कॉलोनी हंसाने के लिए प्रमोद जैन को धन्यवाद।

होमलोन, एवम जमीन खरीदी के फाइनेंस सुविधा के लिए पंजाब नेशनल बैंक, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारी कर्मचारी कार्यक्रम में मौजूद रहे। 

प्लाट की सुविधाएं

1. टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से मान्यता प्राप्त 
2. दुर्ग बालोद मेन रोड के समीप गुण्डरदेही
3. गार्डन एवम बच्चों के लिए खेल मैदान
4. 30 फीट चौंडी पक्की सड़क
5. निकासी हेतु पक्की नाली

प्लाट खरीदी के लिए सुविधाएं

बैंक से फाइनेंस,, आसान किस्तों में प्लाट उपल्ब्ध है, साथ ही अन्य सुविधाएं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें अंकित फ्यूल्स बालोद रोड पुलिस थाना के पास गुंडरदेही।।।।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3