एक पहल "और" संस्था द्वारा 200 बुजुर्ग को काशी विश्वनाथ यात्रा पर ले जा रहे हैं

एक पहल "और" संस्था द्वारा 200 बुजुर्ग को काशी विश्वनाथ यात्रा पर ले जा रहे हैं

एक पहल "और" संस्था द्वारा 200 बुजुर्ग को काशी विश्वनाथ यात्रा पर ले जा रहे हैं

एक पहल "और" संस्था द्वारा 200 बुजुर्ग को काशी विश्वनाथ यात्रा पर ले जा रहे हैं

रायपुर की एक प्रसिद्ध संस्था एक पहल "और" जो अपने नाम के अनुसार समाज हित के लिए कुछ न कुछ नया कार्यक्रम करती रहती है जैसे किसी परिवार में गर्मी हो जाती है वहां पर भी अपनी सेवा देने पहुंच जाते हैं पगड़ी रसम में भी अपनी सेवा देते हैं महिला विंग के द्वारा भी सेवा दी जाती है आए दिन जो भी धार्मिक सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं वहां पर भी यह अपनी सेवाएं देते हैं आज के इस युग में लोगों के पास पैसा है पर समय नहीं है और इस संस्था के द्वारा तन-मन-धन लगाकर लोगों की सेवा करते हैं इसी कड़ी में भागीरथी जैसे पुण्य का काम कर रहे हैं ओर 200 बुजुर्गों को काशी बनारस तीर्थ यात्रा पर 28 नवंबर को ले जाया जा रहा हैं जिसमे की सेवा के लिए पुरुष टीम व महिला विंग की भी बड़ी संख्या में सदस्य साथ में जा रही है और रास्ते में कोई तकलीफ हो जाए या कोई बीमार पड़ जाए तो उसके लिए भी व्यवस्था की गई है जिसमें  2 डॉक्टर , साथ में जा रहे हैं

वह इस पूरे कार्यक्रम कवर करने के लिए 2 फोटोग्राफर और एक सिंधी टुडे की पत्रकार रोमा वाधवानी भी साथ में जा रही हैं और पूरे रास्ते भर में जिस जिस शहर से यह ट्रेन गुजरेगी वहां पर समाज के लोगो ने स्वागत की तैयारियां की है हर जगह उत्साह है कि बुजुर्ग आयेंगे और उन्हें विदा करेंगे काशी में पहुचते ही बुजुर्गों का फूलों व धमाल से स्वागत की तैयारी भी की गई हैं काशी विश्वनाथ जिसे स्वर्ग का द्वार कहा जाता हैं वहाँ पर दो दिन गंगा आरती , बिरला टेम्पल , बी.एच. यु, माँ अन्नपूर्णा मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर, अस्सी घाट दर्शन , संकट मोचन श्रीराम मंदिर, तुलसी मानस मन्दिर, नवदुर्गा घाट , और बहुत से मंदिर के दर्शन कराया जायेगा काशी बनारस में बुजुर्गों के लिये खाने पीने रहने व बसों का भी पूरा इंतजाम किया गया है इस भागीरथी पुण्य कार्य के लिए सभी लोगों ने संस्था के अध्यक्ष व पदाधिकारियों को बहुत बधाइयां व अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं संत जनों ने भी अपना आशीर्वाद दिया है वह इस यात्रा में अपने दो दो सेवादारी भी भेज रहे हैं।


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3