मथुरा नगर चिखलाकसा में मातर उत्सव धूमधाम से मनाया गया।

मथुरा नगर चिखलाकसा में मातर उत्सव धूमधाम से मनाया गया।

मथुरा नगर चिखलाकसा में मातर उत्सव धूमधाम से मनाया गया।

मथुरा नगर चिखलाकसा में मातर उत्सव धूमधाम से मनाया गया। 

यादव समाज मातर उत्सव समिती वार्ड 11 मथूरा नगर चिखलाकसा द्वारा प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी मातर उत्सव का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। मातर उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती भीखी मसिया जी अध्यक्ष नगर पंचायत चिखलाकासा ने सभी को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए यादव मातर उत्सव समिती के विभिन्न मांगो को तत्काल पूर्ण करने का आश्वासन दिया। 
इस अवसर पर प्रमुख रुप से अब्दुल इब्राहिम उपाध्यक्ष नगर पंचायत चिखलाकसा , लीला डडसेना पार्षद मथूरा नगर,  विजय डडसेना पूर्व उपाध्यक्ष चिखलाकसा,  अर्जुन यादव वरिष्ठ नागरिक मथूरा नगर, अरूण यादव अध्यक्ष मातर उत्सव समिती,  कमलेश यादव उपाध्यक्ष मातर उत्सव समिती,  जय नारायण यादव कोषाध्यक्ष मातर उत्सव समिती, महावीर यादव, भारत यादव, नारायण यादव, मोहन यादव,शेखर यादव, डोमन यादव, परमानंद यादव, मनोज यादव, प्रियांश यादव, अखिल यादव, प्रांजल यादव, दादू यादव, मनोज यादव, कार्यक्रम का संचालन अमन यादव ने किया इस अवसर समिती के सभी सदस्य, एवम समस्त नगरवासी उपस्थित रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3