10 घण्टे के रेस्कयू के बाद वन विभाग ने तेंदुए को सुरक्षित निकाला
डौंडी परिक्षेत्र के बीहड़ जंगलों में बसे गांव तुमड़ीसुर गांव में बीतीरात किसान जागेश्वर कोमरे के घर मे सुवर का शिकार करने पहुँचा तेंदुवा खुद वहाँ रखे तार में फस गया तेंदुए ने अब तक 10 से अधिक सुवरों का शिकार भी कर लिया है ,,,,,जैसे ही ग्रामीणों को तेंदुए के तार में फंसने की सूचना हुई तो तेंदुए को देखने सैकड़ो की संख्या में गांव व गांव के आस पास के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा फिर वन विभाग व पुलिस विभाग को इसकी सूचना दी जिसके बाद टीम मौके पर पहुँची और 10 घण्टे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद देर शाम तेंदुए को पकड़ कर सुरक्षित स्थान में छोड़ा गया ,,,,,
वन विभाग बालोद और रायपुर की टीम के सहयोग से पकड़ा गया तेंदुआ डी एफ ओ आयुष जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि तेंदुआ नर है उसकी उम्र 5 से 8 साल के बीच की है वजन उसका 60 किलो के करीब है ,,,,,,
तेंदुए को सुरक्षित छोड़ने में बालोद वन विभाग की टीम और डौंडी पुलिस का अहम योगदान रहा डौंडी थाना प्रभारी ने भी पूरी ईमानदारी के साथ तेंदुए के रेस्क्यू में अपना सहयोग दिया साथ ही ड्राइकुलेट करने से लेकर पिंजरे में कैद करने तक डौंडी थाना प्रभारी कैलास मरई ने विशेष सहयोग दिया ।