अबोध बालिका के इलाज में सेवा एक नई पहल ने दिया सहयोग
स्वास्थ्य सेवाओं हेतु प्रतिबद्ध समाजिक संस्था सेवा एक नई पहल द्वारा शनिचरी बाजार में रोजी मजूरी कर जीवन यापन करने वाले दंपति की ढाई वर्षीय अबोध बालिका के इलाज में मदद की गई - ज्ञातव्य है कि नन्ही बालिका दिव्या के फिसल कर गिरने के कारण फ्रेक्चर हो गया था जिसका इलाज इस दंपति के लिए आर्थिक रुप से कष्टमय था - अतः पास के अंडा विक्रेता द्वारा एक नई पहल के सक्रिय कार्यकर्ता मनोज सरवानी व सतराम जेठमलानी से सहयोग का आग्रह किया -
इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा जी के निवेदन पर तोरवा स्थित मूलचंद मेमोरियल हॉस्पिटल के आर्थोपेडिक सर्जन डॉ योगेंद्र वर्मा की सहृदयता से बच्ची का तत्काल इलाज कर सकुशल घर रवाना किया गया
श्री विजय दुसेजा जी की खबर