दुर्ग में लक्ष्मी माता एवं गणेश जी की मूर्ति के निःशुल्क वितरण की शुरुआत
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन एवं सेन समाज युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. प्रतीक उमरे द्वारा दीपावली के अवसर के लिए शुभकामनाओं के साथ लक्ष्मी माता एवं गणेश जी की मूर्ति के निःशुल्क वितरण की शुरुआत महाराजा चौक दुर्ग से किया गया।
पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने बताया कि आगे भी धनतेरस तक मूर्ति का निःशुल्क वितरण किया जाएगा।उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य को दूर और सौभाग्य की प्राप्ति की कामना लिए प्रत्येक व्यक्ति दीपावली की रात को विधि-विधान से गणेश-लक्ष्मी की साधना-आराधना करता है।दीपावली सुख-समृद्धि प्रदान करने वाली धन की देवी मां लक्ष्मी और सभी बाधाओं को दूर करके अष्ट-सिद्धि प्रदान करने वाले भगवान गणेश की विशेष पूजा का महापर्व है।
मान्यता है कि दिवाली की रात गणेश-लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करने पर सभी आर्थिक दिक्कतें दूर होती हैं और पूरे साल धन-धान्य से घर भरा रहता है।इसी मान्यता के अनुरूप उनके द्वारा दीपावली की शुभकामनाओ के साथ लक्ष्मी माता एवं गणेश जी की मूर्ति का निःशुल्क वितरण आमजन को किया जा रहा है।विशेष रूप से लवकुश देशमुख,सीए मनीष श्रीवास, प्रांजल भारद्वाज,प्रखर भारद्वाज, प्रतीक देवांगन व अन्य युवा उपस्थित थे।