राष्ट्रवादी मंच टीम हल्ला बोल छत्तीसगढ़ का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन दुर्ग में संपन्न हुआ, जिसमें प्रदेश भर से 135 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया

राष्ट्रवादी मंच टीम हल्ला बोल छत्तीसगढ़ का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन दुर्ग में संपन्न हुआ, जिसमें प्रदेश भर से 135 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया

राष्ट्रवादी मंच टीम हल्ला बोल छत्तीसगढ़ का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन  दुर्ग में संपन्न हुआ, जिसमें प्रदेश भर से 135 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया

राष्ट्रवादी मंच टीम हल्ला बोल छत्तीसगढ़ का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन  दुर्ग में संपन्न हुआ, जिसमें प्रदेश भर से 135 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया

राष्ट्रवादी मंच टीम हल्ला बोल छत्तीसगढ़ का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन दिनांक 8-9 अक्टूबर 2022 को बाफना मंगलम पद्मनाभ पुर दुर्ग में संपन्न हुआ, जिसमें प्रदेश भर से 135 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
अधिवेशन में प्रदेश के 22 जिलों और 42 विधानसभाओं का प्रतिनिधित्व रहा।

👉 प्रथम दिवस के उद्घाटन सत्र में पूर्व जिला संघचाल गणेश शंकर देशपांडे जी जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जी जिला महामंत्री ललित चंद्राकर जी प्रदेश सह-संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ प्रवीण दुबे जी लोकतंत्र सेनानी श्री राम पाटणकर जी एवं राकेश चंद्राकर जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
 👉 प्रथम सत्र में "टीम हल्ला बोल का उद्भव एवं स्थापना" पर राकेश चंद्राकर जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

👉 द्वितीय सत्र में "व्यक्तित्व विकास एवं व्यक्ति निर्माण" पर विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सरल मोदी जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

👉 तृतीय सत्र में "राजनीतिक परिवेश में टीम हल्ला बोल की भूमिका" पर सुश्री सुनीता मानिकपुरी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

👉 द्वितीय दिवस - 9/10/22 रविवार

👉 प्रथम सत्र में "आईटी एक्ट" के विषय पर पूर्णेन्दु भट्ट जी का व्यापक मार्गदर्शन प्राप्त हुआ साथ ही राजेंद्र पाध्ये एवं भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भरत लाल वर्मा जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

👉 द्वितीय सत्र में "हमारा विचार परिवार" विषय पर पूर्व विधायक, प्रदेश मंत्री भाजपा अवधेश चंदेल एवं पुरुषोत्तम अग्रवाल जी प्रदेश सचिव भारत विकास परिषद् का समग्र मार्गदर्शन प्राप्त हुआ साथ में विकास धर दीवान जिला महामंत्री भाजपा बेमेतरा एवं राजेंद्र श्रीवास्तव जी की उपस्थित रही ।

👉 तृतीय सत्र में "सोशल मीडिया एक हथियार" पर प्रदेश मंत्री भाजपा ओबीसी मोर्चा देवदत्त साहू का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ साथ ही होरीलाल सिन्हा जी भी उपस्थित रहे।

👉 घोषणा -

 प्रदेश संगठन मंत्री राकेश चंद्राकर जी के द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी, संभाग कार्यकारिणी, जिला कार्यकारिणी एवं विधानसभा स्तर तक के संयोजक एवं सहसंयोजक की घोषणा की गई । आगामी 1 माह के अंदर सभी शेष बचे हुए कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी ।

                   🌹 समापन सत्र 🌹

 प्रदेश संगठन महामंत्री आदरणीय पवन सहाय जी की गरिमामय उपस्थिति में अधिवेशन का समापन हुआ। समापन में मुख्य रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जी, ललित चंद्राकर जी,प्रवीण दुबे जी,कांतिलाल बोथरा जी, राकेश चंद्राकर जी, नितिन पटेल जी ,सुनीता मानिकपुरी जी ,राकेश यादव जी, मंच पर उपस्थित रहे।
 
अन्य अग्नतुक अतिथियों -👇
 जितेंद्र साहू जी जिला मंत्री जिला पंचायत सदस्य, नागेश चौबेजी, उषा टावरी जी चंद्रिका चंद्राकर जी अनूप गटागट जी राजेंद्र पाध् ये जी, अजय तिवारी जी,सविता साहू पूर्व पार्षद जी हाजी कालीन मोहम्मद जी ,जालिम खान जी,नितिन अग्रवाल जी, हेमा जगदीश शर्मा जी,पार्षद वार्ड नंबर 45 ।

विशेष सहयोग 🙏

कार्यक्रम में पोषण साहू, राकेश यादव, कोमल पटेल ,नितिन पटेल ,विनीत चावड़ा, अंकित शर्मा , लखेश्वर साहू, नीरज यादव, संतोष तिवारी, संजय शुक्ला ,नरेश शर्मा सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दुर्ग, भाजपा, विश्व हिंदू परिषद एवं संघ के विभिन्न संगठनों के वरिष्ठजनों का विशेष योगदान प्राप्त हुआ।
 मंच का सफल संचालन सुश्री सुनीता मानिकपुरी एवं पोषण साहू ने किया। आए हुए अतिथियों एवं टीम हल्लाबोल के कार्यकर्ताओं का आभार प्रदर्शन रोहणी बैसवाड़े जी ने किया।

       अधिवेशन की विशेष बात.....,👇
 भाजपा के संगठन महामंत्री ने कहा कि हल्ला बोल संगठन नहीं फोरम एवं परिवार है भाजपा में विषय रखने की एक प्रक्रिया है। एक विचार बना कि ऐसा फोरम हो जिसमें राष्ट्रवाद हिंदुत्व एवं सनातन संस्कृति एवं राष्ट्र विरोधी शक्तियों वामपंथियों कांग्रेसियों एवं हिंदुत्व को चोट पहुंचाने वाले बुरी शक्तियों को मुंह तोड़ जवाब दे सके जिसमें अन्य विषय भी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंच सके,और इन्हीं सब विषयों को लेकर टीम हल्लाबोल का गठन किया गया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में कुछ कानूनी बातों का पालन करना चाहिए छत्तीसगढ़ सरकार ने कुछ लोगों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए डराने का प्रयास भी किया था जिसमें वह पूर्ण रूप से असफल रही, हल्ला बोल ने जनता से जुड़े विषय को निर्भीक होकर सोशल मीडिया में उठाया है हमें जनता व समाज के हित की बात उठानी चाहिए साथ ही हिंदुत्व राष्ट्रवाद सनातन संस्कृति के वैभव को जन-जन तक ले जाना चाहिए। इस अधिवेशन में प्रशिक्षण के बाद आप सभी बातों को अच्छे से रख पाएंगे हमारे विचारो को जमीनी स्तर तक पहुंचाने का काम आप सभी कर पाएं इसलिए यह अधिवेशन किया गया है। टीम के सभी सदस्य यह संकल्प लेकर जाए कि हम अच्छा सुसंस्कृत और समृद्ध छत्तीसगढ़ का निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे ,हम जो प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए हैं उसे जमीनी स्तर पर लेकर जाएंगे।
 पवन साय जी ने जिन दो कार्यकर्ताओं के ऊपर f.i.r. हुआ और 24 घंटे थाने में पुलिस कस्टडी में रहे ऐसे पुष्पेंद्र त्रिपाठी एवं राकेश चंद्राकर का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मान किया और कहा कि डरने की कोई बात नहीं है आपको अपनी आवाज बुलंद सदैव करते रहना है राष्ट्रवाद की शक्तियां आपके साथ हैं जहां भी आप सभी को मेरी जरूरत होगी मैं सदैव इस टीम के साथ हूं।।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3