शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर मां शेरावलिये दुर्गात्सव समिति द्वारा शानदार माता का जगराता करवाया
शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर मां शेरावलिये दुर्गात्सव समिति सीताराम मंदिर गोंडपारा, बिलासपुर के द्वारा शानदार माता का जगराता करवाया गया और उन दो साहसी बेटियों का सम्मान किया गया
जिसमे प्रसिद्ध गायिका अचला वैष्णव,और बसंत वैष्णव ने शानदार प्रस्तुति दी ।
इस दौरान मंचीय गरिमा के रूप में अतिथि के तौर पर नगर विधायक शैलेश पांडे जी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव महेश दूबे जी, एल्डरमैन दीपांशु श्रीवास्तव जी, बंटी गुप्ता जी, सिटी कोतवाली सीएसपी स्नेहिल साहू , एवम समाजसेविकाये श्रीमती पलक जायसवाल, और श्रीमती पायल लाठ जी किरण सिंह जी की उपस्थिति रही। और विशेष रूप से नारी शक्ति के रूप में दो युवतियों का सम्मान किया गया, जिन्होंने पिछले दिनों दुर्गा विसर्जन में हुई अप्रिय घटना में कुछ असामाजिक तत्वों का डटकर सामना किया था। यह जानकारी समिति के सदस्य चंचल सलूजा ने दी