भारतीय बौद्ध महासभा शाखा डौडी में आज दिनांक 05 अक्टूबर को धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस मनाया गया

भारतीय बौद्ध महासभा शाखा डौडी में आज दिनांक 05 अक्टूबर को धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस मनाया गया

भारतीय बौद्ध महासभा शाखा डौडी में आज दिनांक 05 अक्टूबर को धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस मनाया गया

भारतीय बौद्ध महासभा शाखा डौडी में आज दिनांक 05 अक्टूबर को धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस मनाया गया 

इस अवसर पर अध्यक्ष एवं समस्त बौद्ध अनुयायियों द्वारा सर्वप्रथम ध्वजारोहण तत्पश्चात सामुहिक त्रिशरण एवं पंचशील का पाठ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बंशीलाल जामुलकर निवासी नवागांव अध्यक्षता श्री हरि शंकर दामले रहे कार्यक्रम का संचालन हरमित लेनपाडे द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि द्वारा धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस मनाय जाने कि जानकारी दी कि विजयादशमी के दिन 14अक्टूबर 1956 को महामानव विश्वरत्न डॉ भीमराव आंबेडकर ने नागपुर में अपने 5 लाख बौद्ध अनुयायियों के साथ भन्ते चन्द्र मणी से दीक्षा ग्रहण किया और बौद्ध धर्म के साथ चलने कि प्रतिज्ञा ली, बौद्ध धर्म मध्यम मार्ग है हिंसा, चोरी,लोभ, दुराचार, से परे है बाबा साहेब ने हक अधिकार के लिए संविधान दिया और....

सम्मान से जीने के लिए बौद्ध धर्म दिया यह हम सभी उपासक गण। जन समुदाय के लिए सौभाग्य कि बात है , सभी उपासक अपने विचार रखे ,उक्त कार्यक्रम में नंद लोन्हारे,विजय दामले, हरमित लेनपाडे, हरि शंकर दामले, छगनलाल लेनपांडे केजू बोरकर संतोष बोरकर सीताराम गेडाम कौशल कर देशपांडे हेमराय लेनपांडे सत्यप्रकाश दामले उत्तम मेश्राम श्रीमती ज्योति दामले, प्रेम बाईं लेनपाडे, सुशीला बोरकर, सुशीला गेडाम



श्री ओम गोलछा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3