160 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, फ्री में बांटी दवा
बालोद: शनिवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना बालोद द्वारा गस्ती टोला में आयोजित सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन आईएमए बालोद एवं जेसीआई बालोद के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में 160 लोगों ने लाभ उठाया। शिविर की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया।
इस अवसर पर आईएमए बालोद के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप जैन ने ग्रामीणों से स्वस्थ रहने के लिए नशापान से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से बीमारियों से बचाव के लिए अपने गांव में साफ- सफाई रखने एवं स्वच्छ पानी का उपयोग करने कहा।
शिविर में बालोद के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जैन व डॉ. हर्षित टुवानी ने मरीजों की जांच करके उचित सलाह दी। जांच के दौरान दो मरीजों में मोतियाबिंद और चार मरीजों में शुगर की बीमारी पाई गई। स्व. तोलचंद जैन की स्मृति में निशुल्क दवाई वितरण किया गया। दवा वितरण के कार्य में जेसी हंसमुख टुवानी, त्रिशला जैन, केश्वर चतुर्वेदी, नर्स केशर, मधु एवं राहुल का योगदान रहा। शिविर प्रभारी कमल साव ने सभी चिकित्सकों का उनके सेवा भाव के लिए आभार किया।