स्वरोजगार और स्वाभिमान के लिए प्रोत्साहित कर रहा गांव गांव में पाटेश्वर संस्कार वाहिनी,, आज लोहारटोला में हुआ सिलाई मशीन प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ
विगत 1 वर्षों से श्री जामडी पाटेश्वर धाम क्षेत्र के आसपास के गांव में एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिला में श्री जामडी पाटेश्वर धाम के द्वारा संचालित,, पाटेश्वर संस्कार वाहिनी,, का गठन हो रहा है सेवा, सुरक्षा और संस्कार का लक्ष्य लेकर गांव में महिला पुरुष बच्चे इस समूह में बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं श्री जामडी पाटेश्वर धाम के संचालक संत श्री राम बालक दास जी ने बताया कि जिस तरह स्वास्थ्य सुविधा के लिए 108 नंबर डायल किया जाता है साथ ही पुलिस सुरक्षा के लिए 100 नंबर डायल कर जाता है इस तरह श्री पाटेश्वर धाम के नंबर पर लोग अपने दुख तकलीफ पर फोन करते हैं निर्धन कन्या विवाह शिक्षा के लिए आर्थिक मदद,, स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं स्वावलंबन स्वरोजगार के लिए एक फोन पर सारी सुविधाएं दी जाती है पाटेश्वर संस्कार वाहिनी में जुड़ने हेतु ऑनलाइन फार्म भी जारी किया गया है वाहिनी के द्वारा प्रदेश में कई स्थानों पर सेवा कार्य संचालित किया जाता है आज इसी क्रम में डौंडीलोहारा विकासखंड के बड़ेजंगरा ग्राम पंचायत के ग्राम लोहार टोला में 5 सिलाई मशीन प्रदान किया गया और सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ हुआ शुभारंभ के अवसर पर बड़ी संख्या में ग्राम वासी माताएं बहने एवं ग्राम सरपंच, पंच गण उपस्थित रहे इस अवसर पर संत श्री राम बालक दास जी ने कहा कि श्री जामडी पाटेश्वर धाम जहां एक और सामाजिक समरसता प्रेम और सद्भाव का विस्तारक है वही स्वरोजगार एवं स्वावलंबन के लिए भी समर्पित है इस हेतु उन्होंने पूरे प्रदेश वासियों को पाटेश्वर संस्कार वाहिनी में जुड़ने का आवाहन किया