सर्व आदिवासी समाज कांकेर जिला का छग प्रदेश में 32% आदिवासी आरक्षण कम करने को लेकर प्रदेश सरकार के विरोध में प्रदर्शन...
कांकेर जिले के मेला भाठा मैदान में हजारों की तादात में सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधि एकत्रित होकर 32% आदिवासी आरक्षण 20% कम कर दिए जाने को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया।
तत्पश्चात भारी संख्या में विराट रैली निकाल कर नगर भ्रमण किया और कलेक्टर को राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित अन्य के लिए ज्ञापन सौंपा। महामहिम राज्यपाल के नाम सौंपे गए ज्ञापन में आदिवासी समाज ने जिक्र किया कि ”छत्तीसगढ़ प्रदेश में हाईकोर्ट के फैसले से आदिवासी समाज के 32% आरक्षण कम होकर 20% हो गया है।
इस फैसले से प्रदेश में शैक्षणिक (मेडिकल, इंजीनियरिंग, लॉ, उच्च शिक्षा ) एवं नए भर्तियों में आदिवासियों को बहुत नुकसान होगा" जिसके लिये प्रदेश में जनसंख्या के अनुपात में प्रदत्त 32% आदिवासी आरक्षण सहित पांचवी अनुसूचित क्षेत्रों में स्थानीय भर्ती को यथावत रखा जावे एवं पेसा कानून को सामाजिक जनों से चर्चा व वनांचल आवश्यकताओं के अनुरूप लागू किया जाए न कि जबरदस्ती थोपा जाये...