व्यक्तित्व विकास के लिए शिक्षा के साथ साथ खेलकूद भी जरूरी : रेखा आहूजा
ग्रामीण शिक्षा स्वास्थ्य और स्वालंबन जागरूकता के लिए प्रयास रत सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल ने कोटा रतनपुर मार्ग पर स्थित बैगा आदिवासी बहुल गांव के युवाओं की कबड्डी टीम को एक सी जर्सिया प्रदाय की - संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा ने कहा कि इस एकरुपता से युवाओं की संगठन क्षमता में वृद्धि होगी
वैसे भी व्यक्तित्व विकास के लिए शिक्षा के साथ साथ खेलकूद भी आवश्यक है इस अवसर पर संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी , डा गोपाल कविता मोटवानी , सिमरन तलरेजा , रूपल चांदवानी , हरीश रेशमा मोटवानी , पत्रकार फोटोग्राफर विजय दुसेजा, शिक्षक नारायण नायक , विष्णु कैवर्ट तथा ऑक्सिजन मेन राजेश खरे जी उपस्थित रहे।