भूख हड़ताल पर यूनियन के पदाधिकारी, सहमति के बाद भी मांगों को पूरी करने में आनाकानी
हिंदुस्तान स्टील एंप्लाइज यूनियन सीटू का टाउनशिप में कार्यरत सुरक्षा गार्डों की तीन सूत्रीय मांगों को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रही। सुरक्षा गार्डों की ओर से भोजराम साहू और फिरतराम भूख हड़ताल पर बैठे। धरना स्थल पर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। सीटू के सचिव प्रकाश क्षत्रिय ने कहा कि सुरक्षा गार्डों की सभी मांगें जायज हैं। प्रबंधन का अड़ियल रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि ये सभी मांगें काफी समय से हमारी यूनियन प्रबंधन के समक्ष उठा रही हैं। इन सभी मुद्दों पर प्रबंधन ने पहले सैद्धांतिक सहमति प्रदान की है।
लेकिन जब इन मांगों को लागू करने की बात आती है। तब प्रबंधन आनाकानी कर रहा है, प्रबंधन की यह कार्यशैली श्रमिकों और प्रबंधन के बीच विश्वास को कमजोर कर रही है। जिसका परिणाम है कि आज यह सुरक्षा गार्ड भूख हड़ताल पर बैठे हैं। यूनियन के अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिमैया ने कहा कि पूरी खदान के मजदूरों को सेंट्रल वेज दिया जाता है तो फिर सुरक्षा गार्डों को क्यों नहीं।
इसी तरह खदान श्रमिक ठेका श्रमिकों के लिए माइनिंग भत्ता तय करते समय ही बार-बार यह कहा गया था कि खदान में कार्यरत सभी श्रमिकों को यह भत्ता दिया जाएगा, फिर सुरक्षा गार्ड को भत्ता देने में प्रबंधन की आनाकानी समझ से परे है। आंदोलन में उपाध्यक्ष विनोद मिश्रा, सहसचिव सुजीत मंडल सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।