गैरेज का ताला तोड़ कर बाइक की चोरी

गैरेज का ताला तोड़ कर बाइक की चोरी

गैरेज का ताला तोड़ कर बाइक की चोरी

गैरेज का ताला तोड़ कर बाइक की चोरी

डौंडीलोहारा :   मंगलवार रात को नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित गैरेज लाइन में तोतन ऑटो रिपेयरिंग गैरेज का ताला तोड़कर एक बाइक की चोरी कर ली। सुबह दुकान खोलने के लिए आया तब चोरी की जानकारी हुई। दुकान के अंदर रिपेयरिंग के लिए के लिए लाए बाइक क्रमांक सीजी 08 एएफ 6981 को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। संचालक तोतन मिस्त्री ने तुरंत थाने मे सूचना दी। पुलिस जांच कर रही है। टीआई टीएस पट्टावी ने बताया कि दुकान से बाइक चोरी होने का आवेदन दिया है। गाड़ी की कागजात आदि मंगवाई गई है। कागजात प्रस्तुत करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3