वेस्ट खाली करते वक्त वाहन पलटा, चालक घायल
बुधवार को बीएसपी की राजहरा माइंस में ओवर बर्डन के काम करते समय वाहन पलटने से ड्राइवर गंभीर रूप से घायत हो गया। जिसे बीएसपी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद भिलाई सेक्टर 9 अस्पताल भेजा गया। राजहरा माइंस में वेस्ट हटाने का काम कुमार कार्गों कंपनी को दिया गया है। ठेकेदार ओवर बर्डन में वेस्ट उठाने का काम 15 भारी वाहन के माध्यम से 50 ड्राइवर 3 पाली में कर रहे हैं। बुधवार को शाम 6 बजे ड्राइवर मोहमद इरफान जब ओवरलोड वेस्ट खाली कर रहा था तभी गाड़ी पलट गई।
गाड़ी पलटने से ड्राइवर को कंधों मे गंभीर चोट लगी। ठेका श्रमिकों का कहना है कि इस काम में ठेकेदार सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करता। जिससे आए दिन श्रमिक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। इन सबकी जानकारी बीएसपी के अधिकारी को होने के बाद भी ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।
सभी गाड़ियों में रिवर्स कैमरा होना चाहिए: सिंह
इंटक के प्रदेश सचिव अभय सिह ने कहा कि माइंस में कर्मचारी के साथ दुर्घटना आम बात है। 14 जून को बीएसपी 60 टन का डंफर आयरन ओर भरकर जा रहा था। तभी 14 चक्का हाइवा से टक्कर हो गई थी।ठेकेदार सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर रहा है। माइंस के नियम अनुसार सभी गाड़ियों में रिवर्स कैमरा होना अनिवार्य है। लेकिन एक भी गाडी में नहीं है। डंफयार्ड में वेस्ट खाली करते समय पीछे का भाग दिखाई नहीं देता है।