/ मातृवंदना योजना ( बच्चा डिलवरी) के नाम पर धोखाधड़ी /

/ मातृवंदना योजना ( बच्चा डिलवरी) के नाम पर धोखाधड़ी /

/ मातृवंदना योजना ( बच्चा डिलवरी) के नाम पर धोखाधड़ी /

// मातृवंदना योजना ( बच्चा डिलवरी) के नाम पर धोखाधड़ी //

अज्ञात मोबाईल धारक (फॉड व्यक्ति) द्वारा स्वंय को “ महिला बाल विकास अधिकारी / अस्पताल का अधिकारी ” बताकर लोगों से धोखाधड़ी किया जा रहा है, जिसके संबंध में आपसे निम्न जानकारी लेते है जैसे:

01. "मातृवंदना योजना " के अंतर्गत अज्ञात मोबाईल धारक ( फ्रॉड व्यक्ति ) द्वारा फोन के माध्यम से आपके बच्चा डिलवरी की संपूर्ण जानकारी जैसे:- गर्भवती महिला का नाम, पता, मोबाईल नंबर, आधार नंबर, बच्चे डिलवरी दिनांक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का भी नाम बताकर इत्यादि जानकारी देकर आपको झांसे में लेकर आपके खाते से पैसा ठगी (पैसा निकाल लेना) कर लेते है ।

02." श्रमिक कार्ड " के नाम पर 20,000 रू एवं " मातृ-शिशु पालन ” के नाम पर 6,000 रू हितग्राही (गर्भवती महिला) को प्राप्त होना है, जिसके लिए अज्ञात व्यक्ति द्वारा आपको फोन कर फोन पे / गुगल पे / पेएटीएम / अन्य डिजीटल वैलेट / खाता नंबर / एटीएम कार्ड / ओ.टी.पी. नंबर संबंधी जानकारी मांगा जाय तो कोई "जानकारी ना" देवें ।

03. आप फोन पे / गुगल पे / पेएटीएम / अन्य डिजीटल वैलट का मोबाईल नंबर छलपूर्वक पूछकर उसमें " फर्जी लिंक / नोटिफिकेशन " भेजते है, जिसे वह आपको " स्वीकार / एक्सेप्ट " करने बोलते है, फिर आपके द्वारा प्रयोग किए जा रहे वैलेट में जाकर उसमें आपको अपना " पासवर्ड / यूपीआई पिन " छलपूर्वक डलवाकर आपके खाते से पैसा निकाल लेते है।

04. अज्ञात मोबाईल धारक ( फ्रॉड व्यक्ति ) द्वारा आपको Any Desk, Team Viewer, Quick Saport, जैसे- एप्पलिकेशन डाउनलोड करवायें तो आप अपने मोबाईल में डाउनलोड ना करे, नहीं तो “ ठगी का शिकार " हो सकतें है।

( नोट- 9140306964, 7645852006 इन दोनों नंबरों से फ्रॉड कॉल आ रहे है।

सावधान रहे। )

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3