तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन: सरकारी जमीन पर अवैध रूप से चर्च निर्माण पर रोक लगाई जाए

तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन: सरकारी जमीन पर अवैध रूप से चर्च निर्माण पर रोक लगाई जाए

तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन: सरकारी जमीन पर अवैध रूप से चर्च निर्माण पर रोक लगाई जाए

तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन: सरकारी जमीन पर अवैध रूप से चर्च निर्माण पर रोक लगाई जाए

अर्जुन्दा । भाजपा अर्जुन्दा मंडल के कार्यकर्ताओं ने बालोद कलेक्टर के नाम तहसीलदार ममता टावरी को ज्ञापन सौंपकर पोठिया डूँडेरा कुरदी ग्राम पंचायत के बाज़ार चौक में सरकार की जमीन पर अवैध भवन के निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है। 

सरपंच छबीलाल कोर्राम ने बताया प्रत्येक रविवार को गाँव से बाहर के लोग आकर गाँव के धार्मिक भावनाओं को आहत करने का काम कर रहे है। जिस स्थान पर रविवार को प्रार्थना सभा का आयोजन होता है उसी शासकीय स्थान पर अवैध भवन का निर्माण समझ से परे है सरकारी स्थान पर भवन निर्माण में पंचायत से किसी प्रकार अनुमति नही ली गई है। ज्ञापन में गाँव की सामाजिक भावनाओं को माँग रखते अवैध भवन पर रोक लगाने और दोषियों पर कार्यवाही की माँग की गई है । 

भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रणेश जैन ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लोग को समाज का धर्मान्तरण भी करवाए जाने की सूचना है। मंडल महामंत्री विश्वास जीतू गुप्ता ने कहा धर्म परिवर्तन कराने वालों के साथ चर्च निर्माण में मदद कर रहे हैं उनके ऊपर सख़्त कार्यवाही की माँग प्रशासन से किया गया है । 

भाजपा नेता रजनीकांत शर्मा तथा पंकज चौधरी ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह कुछ लोग इस इलाके में आकर प्रलोभन के माध्यम से धर्म परिवर्तन में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने मांग किया कि धर्म परिवर्तन की जांच करते हुए अवैध चर्च निर्माण पर भी रोक लगाया जाए। ज्ञापन में भाजपा के वरिष्ठनेता लेखनारायण तिवारी, हेमु साहू, ओमप्रकाश सहित भाजपा कार्यकर्ता उपास्थि रहे ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3