बहुत ही हर्ष का विषय है कि आप छ.ग. की पावन धरा पर अपनी सेवाए देने हेतु DRM के पद पर नियुक्त किए गए है इसके लिए हम सभी राजहरावासी आपको हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं। आपके रहते हुए मंडल के सभी रेल कर्मचारियों एवं रेल यात्रीयों को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे ऐसा हम सभी राजहरावासीयों को पूर्ण विश्वास है । सर मै आपको अवगत करा दू कि मिलाई स्टील प्लांट को कच्चा लोहा की पूर्ति दल्लीराजहरा से ही की जाती है जिससे रेल का निर्माण किया जाता है प्रतिदिन 8 से 10 मालगाड़ी दल्लीराजहरा से कच्चा लोहा भरकर मिलाई स्टील प्लांट भेजा जाता है। दुर्ग जंक्शन के बाद अंतागढ़ तक दल्लीराजहरा ही सबसे ज्यादा यात्रियों से भरा स्टेशन है यहां से रेलवे को भारी आमदनी भी होती है।
बालोद जिले के अंतर्गत सबसे अधिक जनसंख्या दल्लीराजहरा का ही है यहां सभी शासकीय कर्मचारी निवास करते हैं जिसमे रेलवे बीएसपी, पोस्ट आफिस, शिक्षक, प्रोफेसर, छ.ग. राज्य विदयुत विभाग, डॉक्टर, राजपत्रित अधिकारी आदि निवासरत है | लेकिन फिर भी दल्लीराजहरा के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है फलस्वरुप विकास नहीं हो पा रहा है इसलिए महोदय जी आपसे हम सभी राजहरावासी उम्मीद भरी नजरो से आपकी ओर आश लगाए प्रतीक्षारत हैं आपके एक आदेश से दल्लीराजहरा का कायाकल्प हो सकता है और यहां भी विकास हो जाएगा महोदय जी कृप्या कर हमारी मांगों को पूरा करे
1. दुर्ग से इतवारी तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को दल्लीराजहरा से सुबह 04.30 बजे चलाया जाए क्योंकि हमे राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया, नागपुर जाना है तो हमारे पास एक भी ट्रेन नहीं है हमे दुर्ग में जाकर ट्रेन बदलनी पड़ती है खड़े खड़े यात्रा करनी पड़ती है या फिर बस से दुगुने तिगुने दाम पर सफर करना पड़ता है जो हर किसी के बजट में नही है इसलिए सबसे महत्वपूर्ण निर्णय लेकर हम सभी दल्लीराजहरा से मरोदा तक के यात्रीयों को एक उपहार स्वरुप इस ट्रेन की सौगात दे जिसके लिए हम सभी आपके सदा आभारी रहेंगे
2. सुबह की पहली ट्रेन बिना यात्रियों के केवटी न भेजकर दल्लीराजहरा से ही शुरू कर रायपुर भेजा जाए जिससे केंवटी
तक ईंधन व समय की बरबादी को रोका जा सके।
3. सप्ताह में 3 दिन तक चलने वाली दल्लीराजहरा से दुर्ग पैसेंजर को प्रतिदिन किया जाए एवं उसके समय में परिवर्तन किया जाए जिससे रेलवे की आमदनी को बढ़ाया जा सके जैसे दल्लीराजहरा से सुबह 06:30 बजे अंतागढ़ भेजा जाए और 08:00 बजे अंतागढ़ से दुर्ग के लिए रवाना किया जाए ताकि अंतागढ़वासीयों को भी इसका लाभ मिल सके।
4. टिकट बुकिंग (रिजर्वेशन) का टाइम बढाया जाय
5. बालोद की तर्ज पर दल्लीराजहरा रेलवे स्टेशन के बाहर भी 100 फीट तिरंगा लहराने का आदेश जारी कर हमे गौरवांवित महसूस करने का अवसर प्रदान करें।
6. किसी भी विभाग के SSE / HOD Incharge office एवं ADEN office दल्लीराजहरा में बनवाने का कष्ट करें ताकि राजहरा की घटती आबादी को रोका जा सके।
7. दल्लीराजहरा के रेल कर्मचारियों को अन्यत्र स्थानांतरण न करे इससे राजहरा की जनसंख्या एवं वातावरण व व्यापार पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।
आशा करते हैं कि आप हमारी मांगो को गंभीरता से लेंगे एवं उन्हें जल्द ही पूरा करेंगे।
ऐसा ज्ञापन देकर भाजयुमो प्रदेश सदस्य भूपेन्द्र श्रीवास ने मांग की