छत्तीसगढ़या ओलंपिक बचपन मे खेले थे भंवरा, बाटी, कबड्डी अब प्रतियोगिता में ले रहे सभी हिस्सा सोनू साहू...
ग्राम पंचायत पंडरभट्ठा में राजीव युवा क्लब ने दो दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक आयोजित किए। पिट्ठूल, संखली, भंवरा, बाटी, कबड्डी, बिल्लस,रस्साकशी, फुगड़ी, खो-खो 100 मीटर दौड़ आदि का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि शशिप्रभा गायकवाड़ जिला पंचायत सदस्य, अध्यक्षता रघ्घू तिवारी जनपद सदस्य, विशिष्ट अतिथि सोनू साहू अध्यक्ष युवा सेवा संघ जिला बेमेतरा ने की। आयोजक राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष द्वारिका साहू, उपाध्यक्ष यीगेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष पलास दुबे, सचिव संतोषी यादव, सह सचिव मोहन पाठक, व सदस्य वीरेंद्र, उदेश्वर, कोमल, अंगेश, फलित,पंकज,राजकुमार,येनिष साहू, चुनेश्वर,मोंटू साहू,हरीश,भोला, गोकुल,प्रमोद, केसरी,पूर्णिमा,ज्योति, दुर्गा,ताराचंद, टिकेश्वर, ठानेंद्र,विशेष सहयोगी विनोद यादव, ईश्वर साहू दीपक, टीकम, प्रीतम, स्कूल के शिक्षक, शिक्षिका गण एवं समस्त ग्रामवासियों का पूरा सहयोग रहा।