डौंडी के ग्राम सलहाईटोला में क्रिकेट समापन के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विक्रम धुर्वे
धुर्वे ने कहा खेल में हार-जीत लगी होती है
स्वर्गीय थानेश्वर कृषण एवं स्वर्गीय कामेश पिस्दा की स्मृति में ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 का आयोजन डौंडी के ग्राम सलहाईटोला में किया गया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में विक्रम ध्रुवे (अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि) विशेष अतिथि के रूप में मनीषा झा मंडल अध्यक्ष भाजपा डौंडी व अन्य अतिथि गण अजय चौहान अब्दुल इब्राहिम संजीव मानकर आदि उपस्थित थे ।
इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 40 टीमों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान हाथकोंडल की टीम रही व द्वितीय स्थान पर न्यू स्टार सलहाईटोला A की टीम रही व तृतीय स्थान उरझे, की टीम व चतुर्थ स्थान पर सलहाईटोला b की टीम रही पर इस की टीम रहे।
ध्रुवे ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए हार जीत लगा रहता है हार से घबराना नहीं चाहिए बल्किं हार से हमारी कमी कहां हुई है यह सीखने को मिलता है। ध्रुवे ने विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी व निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
मंडल अध्यक्ष श्री झा जी ने कहा की इस तरह ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिस्पर्धा कराने से ग्रामीण स्तर में खेल के प्रति जागरूकता होगी। सरपंच नाथू राम ने आभार व्यक्त करते हुए अतिथियों वो धन्यवाद दिया और समापन की घोषणा की इस क्रिकेट प्रतियोगिता को देखने के लिए ग्राम सलहाईटोला के समस्त ग्रामीण एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।