अमित चौबे के सहयोग में दिनाँक 19/10/2022 को नशामुक्ति जागरूकता रैली शासकीय दिग्विजय स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय से नगर की ओर निकाली गई।
शासकीय दिग्विजय स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय राजनांदगांव (छ. ग.) प्राचार्य डॉ. के. एल.टांडेकर के निर्देशन में विभागाध्यक्ष श्रीमती ललिता साहू एवम प्राध्यापक इकरार खान,तारणी साहू , NSS विभाग से लेखप्रसाद उर्वाषा, करूँगा रावटे, रेड क्रॉस से संजय कुमार देवांगन, रेड रीबन से वंदना मिश्रा के मार्गदर्शन एवम माही वेलफेयर - अमित चौबे के सहयोग में दिनाँक 19/10/2022 को नशामुक्ति जागरूकता रैली महाविद्यालय से नगर की ओर निकाली गई।
रैली कॉलेज परिसर से शुरू हो कर गुरुद्वारा मानव मंदिर होते हुए जय स्तंभ चौक में खत्म हुआ रैली में समाज कार्य के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।