सर्व पिछड़ा वर्ग समाज की रैली को लेकर की जा रही है तैयारी
सर्व पिछड़ा वर्ग समाज की रैली 18 अक्टूबर को कांकेर के नरहरदेव स्कूल ग्राउंड से निकाली जाएगी। डौंडी ब्लाॅक के गांव- गांव में बैठक लेकर तैयारी की जा रही है। साथ ही लोग आर्थिक सहयोग दे रहे हैं। सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के ब्लॉक अध्यक्ष छगन यदु ने कहा कि रैली में शामिल होने के लिए 18 अक्टूबर को लोग सुबह 8 बजे से अपने- अपने गांव से निकलेंगे और 10 बजे कांकेर पहुंच जाएंगे। आयोजन के लिए सहयोग राशि प्रत्येक परिवार से 50 रुपए निर्धारित है, जिसे लोग अपने समाज प्रमुख, जोन प्रमुख या महासचिव से भी संपर्क कर जमा कर सकते हैं।
सर्व पिछड़ा वर्ग समाज की रैली को लेकर कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बालोद, मानपुर की प्रत्येक गांव में लगातार बैठक की जा रही है। जिसमें प्रत्येक समाज के समाज प्रमुखों को भी पत्र भेजा गया गया है। सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के सभी ग्रामीण अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष सफल बनाने के लिए लगे है। आज सर्व पिछड़ा वर्ग समाज अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए लगातार समाज में जागरूकता एवं संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए संघर्ष कर रहा है। सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के संगठन के कारण ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विगत दिनों हमारी एक मांग पिछड़ा वर्ग मंत्रालय की घोषणा की है। हमारी अन्य मांगें जब तक पूरी नहीं होगी तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।