एक दिवसीय जिला स्तरीय विशाल मानस गोष्ठी समागम 9 अक्टूबर को
बेमेतरा: समस्त मानस संगठन जिला बेमेतरा द्वारा शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर रविवार दिनांक 9 अक्टूबर 2022 को वार्ड नं.6 मोहभट्ठा दुर्गा मंदिर के पास बेमेतरा में एक दिवसीय जिला स्तरीय विशाल मानस गोष्ठी समागम का आयोजन किया गया है जिसमें बेमेतरा जिले के वरिष्ठ व्याख्याकार ठोके लाल देवांगन कुसमी, पीलाराम शर्मा कपसदा, श्रीमती हेमलता साहू नवदीप मानस मंडली बेरला, राम राजेश साहू रामकिंकर मानस मंडली अहिवारा, बी.आर. साहू हसदा, संतोष शर्मा घटियाखुर्द, रामा वर्मा पाहरा एवं संगीत में शंभू लाल साहू, सुरेंद्र देवदास भिंभौरी, के.के. सिन्हा बोरतरा, राजेश वैष्णव साजा अतिथि के रूप में व मानसगान की प्रस्तुति देंगे। सहयोगी कलाकार में राजकुमार ताम्रकार बेरला, श्रीमती सत्यभामा परघनिया देवादा, रुखुमलाल साहू पिरदा, विनोद साहू भिंभौरी उत्तम साहू, हरीशचंद्र साहू, माखन साहू, चेतन साहू, मोतीराम साहू मोहरेंगा, नरोत्तम वर्मा सोढ़,फिरतुराम साहू चमारी, भागवत निर्मलकर जेवरा, नारायण निषाद बुचीपुर, तोरन नायक, रामनाथ साहू कुसमी, ललित धीवर तारालीम, हेमू चंद्राकर जांता,श्रवण साहू खाती, सुनील साहू सोमईखुर्द,सतानंद साहू बिलाई,खम्हन गंधर्व, अभ्भन सेन,महेश साहू नवागढ़ सहित अनेक सहयोगी कलाकार कार्यक्रम में हिस्सा लेंगें। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे दीप प्रज्वलित से होगा जो शाम तक चलेगा जिनका संचालन देवलाल सिन्हा हसदा, संतोष साहू लेंजवारा व उत्तम साहू सल्धा द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बेमेतरा जिला के सभी ब्लॉक बेरला,नवागढ़,साजा,थान खम्हरिया एवं बेमेतरा ब्लॉक के नवधा रामायण आयोजक समिति के सभी सदस्यगण, संचालकगण, मानस मंडली के टीकाकार, संगीतकार , सभी वाद्य कलाकार एवं मानस रसिकों का हजारों की संख्या में विशाल समागम होगा। कार्यक्रम के प्रायोजक पूर्व पार्षद शिव साहू हैं, उक्त जानकारी बेमेतरा राम कथा महोत्सव के संचालक अनिल रजक ,छगनलाल साहू एवं विष्णु साहू ने दी।