सीआईएसएफ के जवानों ने निकाली बाइक रैली
राष्ट्रीय एकता दिवस के एक दिन पहले रविवार को केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने बाइक रैली निकाली। यह रैली सीआईएसएफ कैंप कॉलेज रोड से टाउनशिप शताब्दी नगर, हाॅस्पिटल सेक्टर, निर्मला सेक्टर, पंडरदल्ली होते हुए माइंस ऑफिस रोड होकर गुजरी। सुरक्षा बल के जवान हाथों में तिरंगा लेकर निकले थे। राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाए रखने का संदेश दिया। इस रैली सीआईएसएफ उप कमांडेंट अरुणोदय शीट, निरीक्षक एके भास्कर, उपनिरीक्षक अनुज सहित लगभग सीआईएसएफ के 50 जवान शामिल थे।