राजू विनायक को ट्रेड यूनियन के साथ अब समाज की भी बाग़डोर
दल्ली राजहरा असंगठित क्षेत्र मजदूर कांग्रेस इंटक के नगर अध्यक्ष राजू विनायक को अब युवाओं के बीच बढ़ते लोकप्रियता और सक्रियता को देखते हुए सामाजिक रूप से सक्रिय होने के कारण उनके समाज "निषाद समाज" के द्वारा नगर उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया था और आज सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान तथा शपथग्रहण कार्यक्रम आयोजन किया गया, विदित हो कि हाल ही में निषाद समाज द्वारा नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई थी जिसमे दल्ली राजहरा नगर अध्यक्ष घनश्याम पार्कर और संरक्षक काशी निषाद और अन्य सम्मानित पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति के साथ राजू विनायक को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया था ।
आज दिनांक 13/10/2022 को निषाद भवन में आयोजित शपथग्रहण समारोह में नवनियुक्त पदाधिकारियों ने समाज के नियमों के प्रति सच्ची श्रद्धा व निष्ठा रखने एवम सामाजिक अखंडता अक्षुण्यता रखने की शपथ लिया ।
राजू विनायक के उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर इंटक यूनियन से गौरीशंकर सिंह , मनोज शाह , परितोष हंसपाल , स्वप्निल तिवारी , रामजीत , चंद्रकांत तथा अन्य साथियों ने बधाई प्रेषित किया ।