दिवाली की खुशियां बांटने पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन ने कि दिव्यांग खिलाड़ी की मदद..

दिवाली की खुशियां बांटने पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन ने कि दिव्यांग खिलाड़ी की मदद..

दिवाली की खुशियां बांटने पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन ने कि दिव्यांग खिलाड़ी की मदद..

दिवाली की खुशियां बांटने पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन ने कि दिव्यांग खिलाड़ी की मदद.. 

पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन द्वारा लगातार समाज कल्याण और जनहित के कार्य किए जा रहे हैं पायल एक नया सवेरा की फाउंडर एवं अध्यक्ष पायल लाठ और उपाध्यक्ष चंचल सलूजा आज इंटरनेशनल तलवारबाज दिव्यांग खिलाड़ी हरिहर सिंह के घर पहुंचे और त्यौहार से पहले उनके चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश की.. 

बता दें कि हरिहर अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी है और तलवारबाजी में भारत का नेतृत्व कर चुके हैं, इतना ही नहीं प्रदेश और देश का नाम कई माथे पर गौरवान्वित करने वाले हरिहर की माली स्थिति बहुत ही दयनीय है, शासन प्रशासन से मदद नहीं मिलने की वजह से उन्हें बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ना तो हरिहर के पास अच्छा घर है और ना ही उसके पास कोई नौकरी जबकि हरिहर अपने दो बार को और अपने बड़े भाई के दो बालकों की परवरिश कर रहे हैं दिव्यांग होने के बाद भी उनका पिछले दिनों एक्सीडेंट हो गया था 

जिसके बाद उनके जांग की हड्डी टूट जाने की वजह से वह लंबे समय से बेड रेस्ट में है, इसे देखते हुए पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन द्वारा हरिहर की मदद के लिए हर मुमकिन कदम उठाया जा रहा है दिवाली से ठीक 1 दिन पहले फाउंडेशन की अध्यक्ष पायल लाठ और उपाध्यक्ष चंचल सलूजा परिहार के घर पहुंचे और उसे धनराशि समेत खाद्य सामग्री भेंट किया इतना ही नहीं विजयपुरम पीछे अटल आवास में रहने वाले आसपास के बच्चों को भी उन्होंने बिस्किट एवं पटाखों का फुलझड़ियां चकरिया अनार जलाए उनके साथ हैं..

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3