भूमिपूजन के साथ आम जनता की समस्याओं को सुनने तथा उसका समाधान करने पहुंची अनिला भेड़िया
महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया ने एक दिवसीय दौरा कार्यक्रम के तहत ग्राम उरेटा में मंगल भवन के लिए भूमिपूजन किया। सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं भाषण देने नहीं बल्कि आपकी समस्याओं को जानने आई हूं। शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं, इसकी जानकारी लेने आई हूं। कार्यकर्ता व आम जनता के लिए हमेशा दरवाजा खुला है।
मेरे कार्यालय में कर्मचारी हमेशा उपलब्ध रहते हैं। वनांचल ग्राम चिलमगोटा के सरपंच लिलेश्वरी भूआर्य ने ग्राम पंचायत के सदस्यों व ग्रामीणों ने शिक्षक अशोक खोबरागड़े की अनुपस्थित रहने की शिकायत की। जिसे गंभीरता से लेते हुए कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया ने बीईओ लूणकरण ठाकुर को सहायक शिक्षक अशोक खोबरागड़े को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए।
कैबिनेट मंत्री ने सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों से कहा कि जनता के साथ गलत करने वालों या उनकी सेवा में कमी करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। सभी विभाग नागरिकों के कार्यों को प्रमुखता से करें। शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी। कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया ने अपने भेंट मुलाकात के दौरान अतिरिक्त कमरा तथा सीसी रोड का भूमिपूजन किया। मंत्री प्रतिनिधि अनिल लोढा ने युवा मितान क्लब के सदस्यों को सक्रिय रहने की अपील की।
छतीसगढ़ी ओलंपिक का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की विलुप्त होते संस्कृति को पुनर्जीवित करने पारंपरिक खेल कूद को बढ़ावा देने राजीव युवा मितान क्लब के खाते में सालाना एक लाख रुपए देगी। मंत्री अनिला भेड़िया ने ग्राम सिरपुर, बगईकोंहा, गुरामी, रायगढ़, माटरी, उसरीटोला के ग्रामीणों के बीच पहुंच कर भेंट मुलाकात की। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष चन्द्रप्रभा सुधाकर, जिला कांग्रेस महामंत्री हस्तीमल सांखला, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल प्रजापति, युवा नेता जतिन भेंडिया, माधवगिरी गोस्वामी, नेतराम भांडेकर, गुलाब भंसाली, मेधनाथ साहू मौजूद थे।