दल्लीराजहरा में इको कार के साइलेंसर हो रहे चोरी
कल दिनांक 27 अक्टूबर को नगर के कमल जसूजा के इको वाहन के लगभग 60000 रुपये मूल्य के साइलेंसर देर रात चोरी हो गए सीसी टीवी की फुटेज में चोरी करते युवक देखा गया है विगत दिनों अन्य लोगो की इको के भी चोरी का प्रयास हुआ है ऐसा नगर के व्यापारी बता रहे पर यह घटना सभी इको वाहन वालो को सतर्क रहने की हिदायत देती है