Whatsapp में Photos की क्वालिटी न हो जाए खराब, इसके लिए अपनाएं ये Tricks …
वॉट्सएप (Whatsapp) अब संदेशों के आदान प्रदान के लिए यूजर्स की लाइफलाइन है. इसमें न केवल आप टेक्स्ट मैसेज भेजते हैं, बल्कि फोटो-वीडियो भी भेजते हैं. जब फोटो की बात निकल ही गई है तो यूजर्स की एक कॉमन शिकायतों की चर्चा करते हैं. कॉमन शिकायत यह है की वॉट्सएप (Whatsapp) पर जब तस्वीर भेजते हैं, तो उसकी क्वालिटी खराब हो जाती है.
दरअसल, इंस्टैंट मैसेजिंग एप पर जब भी कोई फोटो या वीडियो भेजते हैं, तो यह साइज को कांप्रेस कर देती है. इस कारण फोटो की क्वालिटी खराब होती है. यदि आप भी चाहते हैं कि फोटो की क्वालिटी खराब न हो तो अपनाएं ये प्रोसेस.
1.अपने एंड्रॉयड या आईफोन में वॉट्सएप ओपन करें.
2.इसके सेटिंग पर जाने के लिए तीन बिंदुओं को क्लिक करें.
3.सेटिंग में स्टोरेज एंड डाटा का ऑप्शन चुनें.
4.इसके बाद फोटो अपलोड क्वालिटी पर क्लिक करें.
अब यहां पर आपको बेस्ट क्वालिटी ऑप्शन चुनना है.
बेस्ट क्वालिटी ऑप्शन चुनने के बाद ओके पर क्लिक करें.
इस तरीके से भी कर सकते हैं अच्छा फोटो अपलोड
एक और तरीका है, जिससे आप अच्छी तस्वीरें अपलोड कर सकते हैं. आपको वॉट्सएप (Whatsapp) पर किसी कॉन्टेक्ट या ग्रुप चैट पर जाना होगा. फोटो या वीडियो शेयर करने के लिए अटैच के निशान पर क्लिक करें. एंड्रायड फोन में आप गैलरी से इमेज चुन कर सेंड कर सकते हैं. वहीं आईफोन यूजर्स को प्लस के आइकन पर क्लिक करना है. अब आप फोटो एंड वीडियो लाइब्रेरी से फोटो और वीडियो सेलेक्ट करके शेयर कर सकते हैं.