स्वामी आत्मानंद विद्यालय बालोद में व्याख्याता, शिक्षक और सहायक शिक्षक के पदों में भर्ती
Swami Atmanand Vidyalaya Balod Recruitment 2022: उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति जिला बालोद द्वारा जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बालोद / डौण्डी / डौण्डी लोहारा / अर्जुन्दा / गुरूर/ नयाबाज़ार राजहरा / देवरी बंगला में रिक्त शैक्षिक पदों हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 04 नवम्बर 2022 तक वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य सभी जानकारी नीचे दी गई है।
पदों के नाम –
व्याख्याता
शिक्षक
सहायक शिक्षक
पदों की संख्या – कुल 11 पद
विभाग का नाम – कार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष, उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति जिला – बालोद (छ.ग.)
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 19-10-2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 04-11-2022
1.व्याख्याता पद के लिए:–
शैक्षिक योग्यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी माध्यम में संबंधित विषय में द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाधि एवं बी.एड. (वनस्पति शास्त्र / प्राणी शास्त्र / लाइफ साइन्स / जैविकी/ अनुवांशिकी / सूक्ष्म जैविक / जैव प्रौद्योगिकी / आणविक जीव विज्ञान / पादप कायिक तथा स्नातक स्तर में प्राणीशास्त्र अथवा वनस्पिति शास्त्र) में एक विषय रहा हो।
2.शिक्षक पद के लिए:–
शैक्षिक योग्यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी माध्यम में संबंधित विषय में न्यूनतम 50% अंको के साथ संबंधित विषय में स्नातक उपाधि एवं बी एड तथा शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण (अंग्रजी साहित्य स्नातक स्तर पर एक विषय रहा हो )
3.सहायक शिक्षक पद के लिए:–
शैक्षिक योग्यता – मान्यता प्राप्त बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में न्यूनतम 50% अंको के साथ उच्चतर माध्यमिक प्रमाण पत्र परीक्षा उत्तीर्ण एवं डी.एड./डी.एल.एड. तथा शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण।
आयु सीमा:–
आवेदक की उम्र 01 जनवरी 2022 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2022 की स्थिति मे की जावेगी। उम्र की पुष्टि हेतु 10 वीं कक्षा की अंकसूची प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। सभी वर्ग की महिलाओं एवं आरक्षित वर्ग के पुरूषों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष रहेगी।
How To Apply For Swami Atmanand Vidyalaya Balod Recruitment 2022
इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 04 नवम्बर 2022 तक वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदक एक ही आवेदन से अन्य संस्थाओं के रिक्त पदों पर आवेदन कर सकेगा। इस संबंध में प्राथमिकता क्रम में विद्यालयों के नाम का उल्लेख आवश्यक होगा चयन उपरांत प्राथमिकता क्रम में उल्लेखित संस्थाओं में रिक्त पदों पर पदांकन किया जा सकेगा।