बाल दिवस के अवसर पर 500 बच्चों को गिफ्ट बांटे गए शदाणी दरबार में
बाल दिवस के शुभ अवसर पर पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ में सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के तत्वाधान में लगभग 500 बच्चों को खेल सामग्री वितरित की गई इस आयोजन के मुख्य सहयोगी श्री महेंद्र आहूजा जी द्वारा यह व्यवस्था की गई राष्ट्रगान व दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत की गई तत्पश्चात सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के छत्तीसगढ़ प्रांत के अध्यक्ष श्री ललित जेसिंग द्वारा उद्बोधन,युवा विंग के अध्यक्ष श्री रवि गवलानी,महिला विंग की ओर से भी महिलाओं ने अपनी भागीदारी दी,प्रह्लाद आहूजा फाउंडेशन के तत्वाधान में श्री महेंद्र आहूजा द्वारा भी उद्बोधन हुआ कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष श्री बंटी गाबरा ने किया पूज्य संत श्री डॉ. युधिष्ठिर लाल जी महाराज ने इस कार्यक्रम की बड़ी प्रशंसा की और उन्होंने अपने आशीर्वाद में कहा- धन की शुद्धता दान से होती है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सामर्थ्य के अनुसार समय-समय पर दान करते रहना चाहिए और पूज्य संत श्री ने श्री महेंद्र आहूजा का धन्यवाद किया कार्यक्रम के अंत में पूज्य गुरु माता ने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर