संत लाल साई जी ने अकादमी के अध्यक्ष राम गीडलानी व उपाध्यक्ष नानक रेलवानी का किया सम्मान

संत लाल साई जी ने अकादमी के अध्यक्ष राम गीडलानी व उपाध्यक्ष नानक रेलवानी का किया सम्मान

संत लाल साई जी ने अकादमी के अध्यक्ष राम गीडलानी व उपाध्यक्ष नानक रेलवानी का किया सम्मान

संत लाल साई जी ने अकादमी के अध्यक्ष राम गीडलानी व उपाध्यक्ष नानक रेलवानी का किया सम्मान

श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाटा के संत लाल साई जी के द्वारा छत्तीसगढ़ सिंधी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष राम गीडलानी व उपाध्यक्ष नानक रेलवानी क्या किया सम्मान कार्यक्रम संध्या 7:00 बजे आरंभ हुआ 8:00 बजे समापन हुआ कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल बाबा गुरमुख दास जी के मूर्ति पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई साईं जी ने छत्तीसगढ़ सिंधी साहित्य अकादमी के गठन पर खुशी व्यक्त की नए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को बधाई दी नई जिम्मेदारी मिली है आपको पूरे प्रदेश के सिंधी समाज ने भी खुशी वक्त की है और आशा व्यक्त की है कि अकादमी का अध्यक्ष बनने के बाद सामाजिक कार्यों में तेजी आएगी वह हर छोटे बड़े शहरों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

जिससे अपनी बोली भाषा संस्कृति को बढ़ावा मिल सके राम भाई ने कहा हम आज बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें इस पावन नगर में पावन मंदिर में आने का मौका मिला और साई जी के द्वारा जो हमें आशीर्वाद मिला वह सम्मान मिला है उसके लिए साईं जी के आभारी है आप सभी सिंधी समाज को आश्वस्त करना चाहता हूं कि अब आप चिंता ना करें बहुत जल्दी ही अकादमी का शपथ ग्रहण होगा उसके बाद अकादमी अपने कार्य योजना के साथ हर शहर में सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा पैसे की कोई कमी नहीं है मुख्यमंत्री ने भी कहा है कि पैसे की कमी नहीं होने दी जाएगी आप बस काम करें इसलिए पैसे की चिंता नहीं है जहां भी समाज चाहेगा जिस शहर में चाहेगा जिस नगर में चाहेगा वहां कार्यक्रम करेंगे अब आपको बताना है कि हम क्या क्या करें जैसा आप चाहेंगे वैसा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे आपके शहर में आपके नगर में आपके जिले में संत जनों के आशीर्वाद से मार्गदर्शन से कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा उपाध्यक्ष नानक रेलवानी ने कहा कि संतों का आशीर्वाद ही है और यह ऐसा दर है झूलेलाल का यहां आज तक कोई भी खाली नहीं गया है और जो श्रद्धा से इस दर पर आया है उसने बहुत कुछ पाया है मैं भी कई सालो से यहां आते रहता हूं और मंदिर से जुड़ा हुआ हूं मुझे जो कुछ भी मिला है साई जी के आशीर्वाद से भगवान झूलेलाल की कृपा से मिला है।

पूज्य सिंधी पंचायत चकरभाटा रिहायसती पंचायत चकरभाठा के द्वारा भी अध्यक्ष उपाध्यक्ष का स्मृति चिन्ह देकर प्रशस्ति पत्र देकर शाल श्रीफल से सम्मान किया गया पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया बाबा गुरमुख दास सेवा समिति के द्वारा फूलों की माला पहना कर स्वागत किया गया भव्य आतिशबाजी की गई पत्रकार विजय दुसेजा ने भी फूलों की माला पहनाकर अध्यक्ष का स्वागत किया व उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर के सदस्य कैलाश मलघानी ने भी अध्यक्ष का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया।

 इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जैसा कि साई जी का सपना है हर-हर झूलेलाल घर-घर झूलेलाल तो घर-घर झूलेलाल कैसे पहुंचे इसके लिए जरूरी है कि हर घर में कोई भी फंक्शन सत्संग कीर्तन हो तो भगवान झूलेलाल जी की फोटो या मूर्ति जरूर रखें जैसे हिंदू धर्म में मान्यता है की प्रथम पूजा भगवान श्री गणेश की होनी चाहिए उसी तरह हमारे समाज में भी अब भगवान के साथ-साथ हमारे झूलेलाल जी की पूजा साथ में होनी चाहिए भगवान गणेश के पूजा के बिना कोई कार्य शुभ नहीं होता है उसी तरह सिंधी समाज का भी भगवान झूलेलाल की पूजा के बिना कोई भी कार्य शुभ नहीं होगा इसलिए आज से हम लोग इस बात पर अमल करना शुरू कर दें तभी हमारे समाज का भला होगा वह उत्थान होगा हम सिंधी हैं इस पर हमें गर्व है आखिर में पार्षद विजय वर्मा जी के द्वारा वह पंचायत के अन्य पदाधिकारियों द्वारा साई जी को फूलों की बड़ी माला पहनाकर स्वागत किया गया आशीर्वाद लिया गया अंत मे आए हुए सभी लोगों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी आज के इस आयोजन को सफल बनाने में बाबा गुरमुखदास सेवा समिति पूज्य सिंधी पंचायत चकरभाठा पार्षद विजय वर्मा व अन्य सभी लोगों का विशेष सहयोग रहा


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3