स्काउट - गाइड चरित्र निर्माण की सबसे बड़ी संस्था है - महापौर
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला बिलासपुर द्वारा आयोजित स्वर्ण पंख, तृतीय सोपान, निपुण जांच शिविर के विशाल शिविर ज्वाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामशरण यादव महापौर ने कहा कि स्काउट एवं गाइड संस्था हमें अनुशासन,देश के प्रति कर्तव्य, दूसरों की सहायता ,चरित्र निर्माण की शिक्षा देकर हमारा शारीरिक,मानसिक, सामाजिक, आध्यात्मिक विकास करता है।
विशिष्ट अतिथि उमेश चन्द्र कुमार पार्षद,राम प्रकाश साहू पार्षद एवं श्याम पटेल पार्षद नगर निगम बिलासपुर थे। शिविर संचालक विजय यादव जिला संगठन आयुक्त स्काउट ने बताया कि तीन दिवसीय शिविर में कब - बुलबुल का स्वर्ण पंख स्काउट - गाइड का तृतीय सोपान एवं रोवर - रेंजर का निपुण जांच शिविर आयोजित की गई जिसमें 350 प्रतिभागियों ने सम्मिलित होकर नियम, प्रतिज्ञा, गांठें, प्रथमोपचार ,कम्पास, पायोनियरिंग,आग, अनुमान लगाना, दिशा ज्ञान, दक्षता पदक आदि की लिखित एवं मौखिक परीक्षा दिया।
समापन अवसर पर राज्य संगठन आयुक्त स्काउट सी.एल. चन्द्राकर द्वारा संचालन मंडल एवं सेवा कार्य करने वाले रोवर - रेंजर स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर गाइड विभाग के संचालक श्रीमती बीना यादव जिला संगठन आयुक्त गाइड, सहायक संचालक श्रीमती माधुरी यादव जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड, चितरंजन राठौर जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट, लता यादव जिला संयुक्त सचिव, संतोष त्रिपाठी, शत्रुहन सूर्यवंशी, लक्ष्मण रजक, डॉ. प्रदीप निर्णेजक, डॉ. बी. डी.दीवान, सुरेश साहू, बांके बिहारी दुबे, राजेन्द्र कौशिक, नवीन यादव, पुष्पा शर्मा, स्वाति हार्डिकर, अपर्णा सारखेल, रश्मि रानी तिवारी, रागिनी चौधरी, कल्पना सिंग, सरना सिंघा सहित रोवर महेंद्र बाबू टंडन, धीरज गुर्जर,शिव साहू, विमलेश राव भोंसले,शिवा यादव, देवेन्द्र देवांगन, सूर्यकांत खूंटे, चन्द्र शेखर पंकज, सतीश यादव, भूपित यादव, कृष्णा साहू, मेहुल रजक, निधि कश्यप,राखी चतुर्वेदी,सान्या साहू, शशांक विश्वकर्मा, राधा साहू, हिमांशी कश्यप, साक्षी कोशले, ट्यूलिप तिवारी, निखिल सिंह, हिमेश कश्यप ने शिविर में सहयोग प्रदान किया।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर