श्री गुरू नानक जयंती के उपलक्ष्य मे निकली भव्य नगर कीर्तन शोभायात्रा का
मां कलावती दुसेजा फाउंडेशन एंव सर्वधर्म सेवा समिति के द्वारा श्री गुरुग्रंथ साहिब , पंज प्यारे ,एवं नगर कीर्तन शोभायात्रा मे शामिल साध संगत का किया गया स्वागत
बिलासपुर:- मानवता के पथप्रदर्शक जगद्गुरु श्री गुरु नानक देव के 553 वे प्रकाशोत्सव की खुशी में सिख समाज द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सरपरस्ती में एवं पंज प्यारे साहिबान की अगुवाई में भव्य नगर कीर्तन शोभायात्रा निकाली गई। नगर कीर्तन शोभायात्रा पंजाबी गुरुद्वारा दयालबंद से शाम 5:00 बजे निकलकर गांधी चौक जूना बिलासपुर मनोहर टॉकीज श्याम टॉकीज सिटी कोतवाली चौक गोल बाजार सदर बाजार करोना चौक सिम्स चौक होते हुए पंजाबी गुरुद्वारा गोड़पाड़ा में रात्रि 9:00 पहुंचा।
नगर कीर्तन शोभायात्रा में समाज के बच्चों के द्वारा गतका नृत्य,शौर्य प्रदर्शन किया गया सबसे आगे भक्ति भरे धुन पर बैंड चल रही थी उसके पीछे साथ सभी आयु वर्ग संगत के द्वारा गुरु जी की सवारी के आगे स्वागत सम्मान में आगे आगे पानी का छिड़काव वा झाड़ू सेवा दी गई घोड़े बगियो में छोटे बच्चों को आकर्षक झांकियां निकाली गई थी अगवानी में बच्चे तलवार लिए बैठे हुए घोड़ों पर चल रहे थे उसके पीछे साथ संगत के द्वारा कीर्तन करते हुए वाहेगुरु ,वाहेगुरु, नाम का जाप करते हुए चल रहे थे उसके बाद गुरु नानक देव जी के पंज प्यारे व ध्वजा लिए गुरु का प्यारा चल रहा था।
भव्य रुप सजाई गाड़ी में गुरु ग्रंथ साहब विराजमान थे
नगर कीर्तन शोभायात्रा में बड़ी संख्या में साध संगत चल रही थी जिनका का सभी समाजो के द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया इस अवसर पर ममतमयी मां कलावती दुसेजा फाउंडेशन व सर्व धर्म सेवा समिति के संयुक्त रूप से श्याम टॉकीज के पास भव्य आतिशबाजी कर श्री गुरुग्रंथ साहिब जी पर मत्था टेककर फूलों की वर्षा कर एवं पंज प्यारों का फूल माला पहना श्रद्धा पूर्वक स्वागत कर आशीर्वाद लिया । इसके साथ साथ भव्य नगर कीर्तन शोभायात्रा मे भारी संख्या मे शामिल साध संगत के लिए पानी बिस्किट बच्चों के लिए चॉकलेट वेफर एवं अन्य खाद्य सामग्री वितरण कर आत्मीयता के साथ स्वागत किया।
आज इस शुभ अवसर पर दोनों संस्थाओं के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा जिनमें प्रमुख रुप से रूपचंद डोडवानी, रामचंद हिरवानी ,विजय दुसेजा, नानक नागदेव , गोविंद दूसेजा, रेखा आहूजा नंदलाल पुरी राकेश चौधरी गवालु पाहुजा कन्हैया मोटवानी गु़जन दुसेजा ,भारती दुसेजा मोनिका सिदारा प्राची कमल और में बड़ी संख्या में सदस्यों का सहयोग रहा।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर